नेशनल
सुप्रिया सुले के साथ वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-‘कुछ तो लोग कहेंगे’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की लोकसभा में हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर गुरुवार को थरूर ने कहा कि वह और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे।
वीडियो लोकसभा में मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया सुले और शशि थरूर आपस में बात कर रहे हैं। लोग इस वीडिये पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां कर रहे हैं।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!
कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई
तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहाँ बदनाम हुई
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! @supriya_sule https://t.co/X69vWB7j3u— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 7, 2022
इसके बाद अब थरूर ने ट्वीट कर कहा है, ‘‘जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं। वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब को परेशानी नहीं हो। मैं उन्हें सुनने के लिए झुक गया था।’’
इसके बाद थरूर ने अमर प्रेम फिल्म के गाने का जिक्र करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ”कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई। तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!” इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा है और किशोर कुमार ने गाया है।
नेशनल
किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने को तैयार, क्या है किसानों की मांग
नई दिल्ली। अपनी मांगें पूरी नहीं होने को लेकर किसान एक बार फिर ‘दिल्ली कूच’ करने की तैयारी में हैं. किसानों ने एक बार फिर सड़कों पर उतरने की योजना बना ली है. नोएडा के आक्रोशित किसान भारी संख्या में सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. रविवार को यहां के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली. लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद किसानों अपनी मांगों को लेकर 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी मांगों को लागू करवाना है.
किसानों की महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली कूच की तैयारी
जानकारी के अनुसार, किसान दिल्ली कूच से पहले महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे से जुटना शुरू होंगे. किसान मोर्चा के बैनर तले किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के गांव से आएंगे. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर यहां पर पहुंचेंगे. फिर ये यहां से वह एक साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे. इस वजह से एक्सप्रेस-वे पर भी जाम रह सकता है. पुलिस की कोशिश किसानों को रोकने की रहेगी. ऐसे में एक्सप्रेस-वे, महामाया फ्लाईओवर के आस-पास और डीएनडी, चिल्ला बॉर्डर के रास्तों से आना-जाना मुश्किल होगा. पिछली बार भी किसान जब दिल्ली कूच के लिए जुटे थे तब यहां आस-पास की ट्रैफिक व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही.
क्या है किसानों की मांगें?
किसानों की मांग है कि उनको गौतमबुद्ध नगर में जमीन अधिग्रहण पर पूरे राज्य की तरह की दाम का 4 गुना मुआवजा दिया जाए. किसान कहते हैं कि पिछले 10 सालों में जो सर्किल रेट नहीं बढ़ा है उसे भी बढ़ाया जाए.इसके साथ ही, किसान विकसित भूखंड का 10 फीसदी दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार