Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

26 लाख से शुरू होगी स्कोडा ओक्टाविआ की नयी पेशकश

Published

on

Loading

वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने अपनी लोकप्रिय सेडान ऑक्टेविया की फोर्थ जनरेशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें ऑक्टेविया के बेस वैरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपये और टॉप-स्पेक ट्रिम की कीमत 28.99 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, 2019 में वैश्विक बाजारों में अपने एंट्री के ​बाद स्कोडा ओक्टाविआ को भारत में लगभग दो साल बाद लॉन्च किया गया है।

2021 स्कोडा ऑक्टेविया की लंबाई 4,689 मिमी, ऊंचाई 1,469 मिमी और चौड़ाई 2,003 मिमी है, इस कार में 2,680 मिमी का व्हीलबेस और 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। हालांकि अलॉय व्हील का डिजाइन दोनों वेरिएंट के लिए अलग दिए गए हैं। नई ऑक्टेविया में दोबारा से डिज़ाइन किए गए फ्रंट फेस में एक ग्रिल है, जिसे अब अधिक प्रीमियम लुक के लिए क्रोम ट्रीटमेंट मिलता है। ग्रिल को बाय-एलईडी हेडलाइट्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही क्रोम स्ट्रिप फॉग लैंप केसिंग को जोड़ती है, और रियर की तरफ नई स्कोडा बैजिंग के साथ टेललाइट्स अब पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बना दी गई है।

नई स्कोडा ऑक्टेविया में कंपनी ने 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, यह इंजन 188 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं इसे पैडल शिफ्टर्स के साथ सात-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें, स्कोडा ने पहली बार 2021 ऑक्टेविया में नया शिफ्ट-बाय-वायर गियर विकल्प भी पेश किया है, जो डीएसजी गियरबॉक्स के लिए पारंपरिक गियर लीवर की जगह लेता है।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending