Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड में जारी रहेगी बिजली माफी योजना, ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए का बजट

Published

on

Loading

रांची। झारखंड के लोगों के लिए हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बिजली माफी योजना जारी रहेगी। विधानसभा में अनूपूरक बजट पेश किया गया है जिसमें ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है।

झारखंड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शीतकालीन सत्र में 11697.92 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें सबसे अधिक मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ रुपये का प्रवाधान किया गया है। उसके बाद ऊर्जा विभाग को 2577.92 करोड़ रुपये दिया गया।

हेमंत सोरेन सरकार की बिजली बिल माफी योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है। 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई भी राशि नहीं देनी होगी। इस योजना से करीब 41 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाया जा रहा है। मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक का एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी नहीं देना होगा.

वहीँ 200 से 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को 2.05 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी। वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वाले को 6.65 प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे देने होंगे।

Continue Reading

झारखण्ड

सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रांची स्मार्ट सिटी, मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास का निरीक्षण किया

Published

on

Loading

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। सीएम ने निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित आवास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा, ताकि मंत्रियों को उनका आवास आवंटित किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बने क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरेक इत्यादि का निरीक्षण कर सभी सुविधाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर में बच्चों के खेलने की व्यवस्था, झूला इत्यादि लगाने का भी निर्देश दिए।

मौके पर विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव नगर विकास विभाग सुनील कुमार, सचिव भवन निर्माण विभाग अरवा राजकमल, सीईओ स्मार्ट सिटी अमित कुमार, जीएम स्मार्ट सिटी राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

Trending