Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नायब सिंह सैनी का अवैध इमीग्रेशन को लेकर बड़ा बयान

Published

on

Loading

पंचकूला। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने अवैध इमीग्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार कानून बनाएगी। आगामी बजट सत्र में इसको लेकर नया कानून लाया जाएगा। विदेश में बैठे अपराध में शामिल लोगों पर सीएम का बड़ा बयान दिया है।

सीएम ने कहा कि विदेश में रहकर अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों और उनकी यहां से मदद करने वाले लोगों पर मुहिम चला कर अपराध की रीड की हड्डी तोड़ने का काम पुलिस को करने का निर्देश दिया है। पुलिस को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता है वह सरकार मुहैया करवाएगी। साथ में उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाकर उन्हें सम्मानित करेंगे। अगर पुलिसकर्मी अपराधी को रोकने में नाकाम रहा है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिएः सीएम

सीएम सैनी ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। अच्छा काम करने वाले पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

सीएम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नशा मुक्ति अभियान को आगे बढ़ाते हुए साल 2025 तक 70 प्रतिशत गांव को नशा मुक्त किया जाएगा। सीएम ने कहा कि 3350 गांव और 876 वार्ड को नशा मुक्त करने का अभियान पुलिस ने चलाया है।

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिरा 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका

Published

on

Loading

कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। दूसरी मंजिल पर छत का लेंटर अचानक गिर पड़ा। लेंटर गिरने के बाद मलबे में 35 से 40 मजदूर दब गए।

ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में दबे हुए बाकी मजदूरों को निकालने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। जल्द ही सभी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका। डीएम, मंत्री, एसपी और रेलवे के अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत यह निर्माण किया जा रहा था। लेंटर गिरते ही जोरदार आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत और बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending