प्रादेशिक
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पास घास काट रही महिला को जंगल में खींच ले गया बाघ, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ फॉरेस्ट एरिया के पास एक बाघ ने महिला को अपना निवाला बना लिया। अनीता नाम की महिला जंगल में घास काटने के लिए गई थी जहां पहले से मौजूद एक बाघ से उसपर हमला कर दिया। बाघ उसे घसीटकर जंगल के अंदर ले गया।
जांच के दौरान अधिकारियों को उसका आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड डायरेक्टर डीटीआर डॉ. धीरज पांडेय ने गुरुवार को कहा कि हमें बुधवार दोपहर को सूचना मिली थी कि ढेला के रेस्क्यू सेंटर के पास के जंगल में तीन महिलाएं घास लेने गई थी। इनमें से पटरानी गांव निवासी रमेश की पत्नी अनीता (25) का कहीं भी पता नहीं चल रहा था।
तत्काल सूचना पर गश्ती दलों ने जंगल में जाकर महिला की तलाश जारी की। गश्ती दल को महिला का आंशिक रूप से आधा खाया हुआ शरीर मिला। घटना को देखते हुए गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। मौके पर ड्रोन से भी बाघ पर निगाह रखी जा रही है। स्थानीय लोगों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। लेकिन, वे अभी भी जंगल में प्रवेश कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा में यूपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी फरहत ने दंगा होने के बाद बनाया था वीडियो
संभल। संभल हिंसा पर जहां एक ओर सियासी संग्राम जारी है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में यह 28वीं गिफ्तारी है. आरोपी का नाम फरहत है. यह गिरफ्तारी बहुत बड़ी मानी जा रही है. आरोपी ने दंगा होने का बाद एक वीडियो बनाया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करवाया था. वायरल वीडियो में आरोपी ने कहा था कि हिंदुओं को मार दो. उधर, संभल में अगले 48 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज और चंदौसी कोर्ट में सुनवाई की वजह से जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
अब तक 28 की गिरफ्तारी
पुलिस ने जानकारी दी है कि संभल में हुई हिंसा के आरोप में अब तक टोटल गिरफ्तारी 28 हो गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 30 टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, उपद्रवियों की 100 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गई हैं। पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और वे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
नुकसान की भरपाई आरोपियों से होगी
यूपी सरकार ने हिंसा में हुए सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूलने की तैयारी कर ली है। सार्वजनिक स्थानों पर इन पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे। इनसे नुकसान की वसूली भी होगी। इसके साथ ही इनपर इनाम भी जारी किया जा सकता है। पुलिस की ओर से नामजद किए गए आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
खेल-कूद3 days ago
आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल