क्रिकेट
आकाश चोपड़ा ने चुनी ODI टीम ऑफ द ईयर, रोहित-विराट समेत 6 भारतीय शामिल; जानें किसे बनाया कप्तान
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने साल 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। उनकी इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 6 भारतीयों को जगह मिली है।
हैरानी की बात यह है कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक भी खिलाड़ी को आकाश ने अपनी प्लेइंग 11 में नहीं रखा है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची के टॉप-10 में थे, वहीं एडम जैपा और जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 10 खिलाड़ियों में शामिल थे। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान किया। टीम के टॉप-3 में भारतीय खिलाड़ी हैं। आकाश ने सलामी बल्लेबाजों के रूप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है, वहीं नंबर-3 पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी है।
रोहित शर्मा ने 27 मैचों में 52 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट से दो शतक और नौ अर्धशतक की मदद से 1255 रन बनाए हैं। रोहित को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान भी बनाया है, हिटमैन की अगुवाई में भारत बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था।
शुभमन गिल ने 29 मैचों में 63 के औसत और 105 के स्ट्राइक रेट से पांच शतक और नौ अर्धशतक के साथ 1584 रन बनाए। वहीं कोहली के बल्ले से 2023 में 27 मैचों में 72 की औसत के साथ 1377 रन निकले। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 8 अर्धशतक जड़े। कोहली वर्ल्ड कप 2023 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे, वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान ही उन्होंने अपना 50वां वनडे शतक भी जड़ा था।
आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में नंबर-4 और 5 के लिए डेरेल मिशेल और मोहम्मद रिजवान को जगह दी है। रिजवान इस टीम के विकेट कीपर होंगे, आकाश ने केएल राहुल को यहां नहीं चुना है। उनकी टीम में ऑलराउंडर की भूमिका शाकिब अल हसन और मार्को येनसन निभाएंगे।
येनसन ने 2023 में 20 मैचों में 33 विकेट चटकाने के साथ-साथ 406 रन बनाए हैं। बात आकाश चोपड़ा के टीम ऑफ द ईयर के बॉलिंग अटैक की करें तो इसमें मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज समेत तीन भारतीय शामिल हैं, वहीं एक और अन्य तेज गेंदबाज इसमें गेराल्ड कोएट्जी हैं।
आकाश चोपड़ा की वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिशेल, मोहम्मद रिजवान, शाकिब अल हसन, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
क्रिकेट
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।
सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।
सूर्या ने दिया शानदार जवाब
सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल23 hours ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन