मनोरंजन
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।
विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।
मनोरंजन
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
मुंबई। मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को अब इस सीजन के विनर का इंतजार है। वहीं शो में कई होनहार प्रतियोगियों में से एक अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी हैं, जिनका गेम प्लान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। चुम अपने धमाकेदार गेम प्ले को लेकर घर में पहले दिन से लेकर अब तक टिकी हुई हैं और टॉप 9 में जगह बना ली है। हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शो में उनकी जीत की उम्मीद जताते हुए उन्हें सपोर्ट करने को कहा है। एक्ट्रेस ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसेक बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं।
CM पेमा खांडू ने चुम दरांग का किया सपोर्ट
अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए अपने नेतृत्व और समर्पण के लिए मशहूर सीएम पेमा खांडू हमेशा राज्य के युवाओं को सपोर्ट करते आए हैं। अब मुख्यमंत्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे चुम दरांग के लिए अपना सपोर्ट और प्यार दिखाया है। एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम पेमा खांडू ने लिखा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट की चुम दरांग रियलिटी शो #बिगबॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है। सभी उनके लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाएं। चुम को वोट देना ना भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेगी और आने वाले सालों में वह शानदार सफलता हासिल करेंगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं।
चुम दरांग ने किया रिएक्ट
इस पर चुम दरांग की टीम ने भी सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाने और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। लिखा, ‘चुम दरांग के लिए आपके अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके शानदार सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों हमारे राज्य का मान बढ़ा रही है।’
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
नेशनल1 day ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन
-
मनोरंजन2 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन