Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान में एक और आतंकी की हत्या, लश्कर सरगना हाफिज सईद का था करीबी

Published

on

Another terrorist Qaiser Farooq killed in Pakistan

Loading

कराची। पाकिस्‍तान स्थित आतंकियों को इस समय चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। अब नई जानकारी एक और मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी कैसर फारूख के मारे जाने की सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर एक वीडियो आया है। कहा जा रहा है कि यह एक सीसीटीवी फुटेज है।

इसमें साफ नजर आ रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े फारूख की हत्‍या के बाद कुछ लोग भागते हुए नजर आ र‍हा है। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि वीडियो कब का है और कितने बजे का है। फुटेज कराची की बताई जा रही है। कैसर फारूख एक मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी था।

अचानक चलीं गोलियां

फुटेज में नजर आ रहा है कि कैसर फारूख कुछ लोगों के साथ चल रहा है तभी अचानक गोलियों की आवाज आती है। जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजती है, आसपास खड़े लोग जान बचाकर भागने लगते हैं और छिपने के लिए जगह तलाशते हैं। जबकि एक व्‍यक्ति जमीन पर गिर जाता है। कहा जा रहा है कि वह शख्‍स आतंकी कैसर फारूक है।

पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची में कैसर फारूक नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि क्‍या वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक ही है या कोई और। दूसरी ओर रक्षा विशेषज्ञ उसे आतंकी कैसर फारूख ही बता रहे हैं।

पीठ पर लगी कई गोलियां

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय अधिकारियों को शक है कि कैसर को खासतौर पर निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने इस घटना को जानबूझकर की गई हत्या के मामले के तौर पर देखा है। अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने घटनास्थल से भागने से पहले ईदी सेंटर के नजदीक गुलशन-ए-उमर मदरसा के पास गोलीबारी की।

इसमें 30 साल के कैसर के अलावा एक और शख्‍स फारूक शाकिर घायल हो गया। डॉन ने बताया है कि घायलों को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया। यहां पर कैसर फारूक की मौत हो गई। कैसर की पीठ पर गोलियां लगी थीं।

कई मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकी ढेर

कराची सेंट्रल एसएसपी फैसल अब्दुल्ला चाचर के हवाले से डॉन ने लिखा है कि पीड़ितों के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं था। ऐसे में यह एक टारगेट किलिंग थी। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें भारत की तरफ से कई मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकियों को ऐसे ही ढेर किया गया है।

कैसर को लश्कर सरगना हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। कराची में लश्कर आतंकी कैसर के मारे जाने की खबर हाफिज सईद के बेटे के लापता होने की खबरों के तुरंत बाद सामने आई है। ऐसी खबरें हैं कि हाफिज का बेटा कमालुद्दीन 26 सितंबर से लापता है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि उसकी लाश पुलिस को मिली है।हाफिज सईद फिलहाल पाकिस्तान की एक जेल में बंद है।

अन्तर्राष्ट्रीय

14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन

Published

on

Loading

अमेरिका। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे। यही उनका विदाई भाषण भी होगा। इसके लिए ह्वाइट हाउस ने तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले यानि बुधवार को ओवल ऑफिस से बाइडेन का यह विदाई भाषण होगा। बीस जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का यह अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा।

इससे पहले बाइडेन सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।

बाइडेन की जगह कमला हैरिस से हुआ ट्रंप का मुकाबला

बाइडेन की पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद अमेरिकियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। इस प्रकार ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। हालांकि बाइडेन का दावा है कि यदि वह नैतिक दबाव में पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा सकते थे।

 

Continue Reading

Trending