Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार, बेहद खराब श्रेणी में वायु गुणवत्ता  

Published

on

AQI in Delhi

Loading

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर स्थिति में पहुँच गई है। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी है। इन इलाकों में आज भी धुंध छाई है।

यह भी पढ़ें  

केजरीवाल का पीएम को पत्र, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की अपील

बेंजामिन नेतन्याहू फिर बन सकते हैं इजरायल के प्रधानमंत्री, वोटों की गिनती में काफी आगे

दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 408 (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया है। एक्यूआई वर्तमान में यूपी के नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 393, हरियाणा के गुरुग्राम में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 318 और दिल्ली एयरपोर्ट टी 3 के पास ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 333 है।

वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचा

राजधानी दिल्ली में सुबह का एक्यूआई 408 दर्ज हुआ। आंनद विहार में एक्यूआई 449, मुंडका में 422, वजीरपुर में 434, नरेला में 429, बवाना में 447, अलीपुर में 419, अशोक विहार  में 433, जहांगीरपुरी में 455 और इंडिया गेट 419 दर्ज किया गया है।

हालांकि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा की दशा और दिशा बदलने से वायु प्रदूषण में सुधार हुआ था। हवा गंभीर श्रेणी से निकलकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। मामूली सुधार के बावजूद दमघोंटू हवा से लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ बनी रही।

वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब से गंभीर श्रेणी के निचले स्तर में बनी रहेगी। वैसे कल की तुलना में आज का एक्यूआई कुछ कम रहा। आज सुबह का एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। लेकिन बाद में इसका स्तर और बढ़ गया। सुबह-सुबह नोएडा का एक्यूआई 393, और गुरुग्राम का 318 दर्ज किया गया।

AQI in Delhi, AQI in Delhi news, AQI in Delhi latest news,

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending