खेल-कूद
43 की उम्र में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचकर बने नंबर-1
मेलबर्न। भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने बुधवार (24 जनवरी) को इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में दोनों ने मिलकर मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोल्तेनी की जोड़ी को हराया। रोहन और एबडेन ने अर्जेंटीना की इस जोड़ी को 6-4, 7-6 (7-5) के अंतर से हराया।
बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली बार पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया। वह पुरुष युगल टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने पहली बार यह उपलब्धि हासिल की। खास बात यह है कि वह पहली बार 43 साल की उम्र में शीर्ष पर पहुंचे हैं। बोपन्ना पहली बार नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।
बोपन्ना ने तोड़ा राजीव राम का रिकॉर्ड
भारतीय टेनिस स्टार ने अमेरिका के राजीव राम को पछाड़कर नया रिकॉर्ड बनाया। राजीव राम अक्तूबर 2022 में 38 साल की उम्र में अपने करियर में पहली बार ग्रेट ब्रिटेन के साथी जो सैलिसबरी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष पर पहुंचे थे।
पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में मिली थी हार
कोर्ट तीन पर जीत के साथ मेलबर्न पार्क में अपना लगातार 17वां टूर्नामेंट खेल रहे बोपन्ना अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरे दौर तक पहुंचना था। वह छह बार क्वार्टर फाइनल में बाहर हुए थे।
टूर्नामेंट समाप्त होने के अगले दिन नई रैंकिंग में बोपन्ना शीर्ष पर दिखेंगे। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में हार गई थी। चार महीने बाद दोनों फिर से ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
सभी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे
बोपन्ना की इस जीत ने सभी ग्रैंडस्लैम में कम से कम सेमीफाइनल में पहुंचने का उनका रिकॉर्ड पूरा कर दिया है। 2011, 2016, 2018 और 2021 में चार क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बोपन्ना 2022 में मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
विंबलडन में उन्होंने 2013, 2015 और 2023 में तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, यूएस ओपन में दो बार (2010 और 2023) फाइनल में पहुंचे हैं। वह अब तक युगल में ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पाए हैं।
यह खास रिकॉर्ड बना सकते हैं बोपन्ना
दूसरी वरीयता प्राप्त पुरुष युगल जोड़ी का अगला मुकाबला चीन के गैर वरीय झांग झिझेन और चेक गणराज्य के टॉमस मचाक से होगा। झिझेन और मचाक ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में एडम पावलासेक और एरियल बेहार को 6-3, 6-1 से हराया। भारत का यह महान खिलाड़ी अब पुरुष युगल में पहली ग्रैंड स्लैमट्रॉफी से दो जीत दूर है। हालांकि, वह एक मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम चैंपियन है।
उन्होंने 2017 में फ्रेंच ओपन में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर विजेता बने थे। एबडेन की बात करें तो वह मिश्रित युगल और पुरुष युगल में ग्रैंडस्लैम जीत चुके हैं। बोपन्ना अगर खिताब जीतते हैं तो वह ग्रैंडस्लैम पुरुष युगल चैंपियन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे।
खेल-कूद
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी।
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
नेशनल2 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद जवानों को सीएम विष्णुदेव साय ने कांधा देकर दी श्रद्धांजलि