Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी लापता, बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Published

on

BJP MLA Sitaram Verma wife missing, son lodged missing report

Loading

लखनऊ। सुलतानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार सुबह लखनऊ इंदिरानगर के घर से अचानक गायब हो गईं। उनके बेटे ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। यहां उनकी 65 वर्षीय पत्नी पुष्पा वर्मा परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा किसी को कुछ बताए बिना ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी।

बेटे ने दर्ज कराई गुमशुदगी

इस बीच बेटे पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। दोपहर में विधायक सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे।विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है।

सुबह नौ बजे अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं विधायक की पत्नी

डीसीपी ने बताया कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस सीसी कैमरों और इंटरनेट मीडिया की मदद से उनकी तलाश में लगी है। पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है।

उत्तर प्रदेश

पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा 6 साल का मासूम बच्चा, सीएम योगी ने किया सम्मानित

Published

on

Loading

अयोध्या। अगर लक्ष्य बना लिया जाए तो उसे पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता। 6 साल के एक बच्चे ने इस कहावत को पूरा करके दिखाया है। ये छोटा सा मासूम बच्चा पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचा है। सीएम योगी ने इस बच्चे को मंच पर सम्मानित किया है और मोबाइल भी गिफ्ट किया है।इस मौके पर सीएम योगी ने अयोध्या में भगवान राम लला के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित किया। मंच पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।

अयोध्या में सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा कि रोज अयोध्या मे डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु आ रहे हैं। कोई सोचता था कि एक साल पहले की अयोध्या को ये स्थान प्राप्त होना चाहिए। 2017 से पहले अयोध्या में बिजली भी नहीं थी। केवल 4 घंटे बिजली आती थी। सड़कें गंदी और टूटी हुई थीं। सरयू का जल सड़ता रहता था। राम जी पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे लेकिन यहां एक एयरपोर्ट तक नहीं था।

सीएम योगी ने कहा कि देश की पहली सोलर सिटी अयोध्या बन चुकी है। सूर्यवंशियों की अयोध्या सूर्य से चलती है। अयोध्या में ये सब एक दिन में नहीं हुआ बल्कि ये एक लंबा संघर्ष था संतों का, जिन्होंने अपना जीवन इसमें लगा दिया।

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्तों, कारसेवकों और संतों के हम कर्जदार हैं। आज बोलने के लिय शब्द नहीं हैं। हम आंदोलन को याद करके भावुक हो जाते हैं। मगर हम सब भाग्यशाली हैं। हमने ये मंदिर बना हुआ देखा है। मेरे पूज्य गुरूजी ने अपने आखिरी समय में अशोक जी से कहा था कि क्या रामजन्मभूमि का मंदिर बन जायेगा? आज कोई भी अयोध्या आता है तो वो अभिभूत होकर जाता है और कहता है कि अयोध्या त्रेता युग की याद करा है। एक से दो साल में जब मंदिर परिसर का काम पूरा होगा, तब अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर नगरी होगी।

Continue Reading

Trending