उत्तर प्रदेश
मोटो जीपी के इंटरनेशनल वेन्यू पर भी प्रमोट होगा ‘ब्रांड यूपी’, बिजनेस कॉन्क्लेव बनेगा माध्यम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए अब नई पहल करने जा रही है। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए प्रयासरत योगी सरकार अब मोटो जीपी के माध्यम से भी निवेश आकर्षित करने की योजना पर कार्य कर रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही योगी सरकार और मोटो जीपी के मध्य वर्ष 2025, 2026 और 2027 में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध सर्किट में ग्रैंड प्रिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप रेस के आयोजन को लेकर करार हुआ है। सीएम योगी के विजन अनुसार वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त इस मोटरसाइकिल रेस को प्रदेश में निवेश का भी माध्यम बनाने और देश-प्रदेश में ब्रांड यूपी को प्रमोट करने के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना पर काम करते हुए प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए बनी नोडल एजेंसी इन्वेस्ट यूपी विस्तृत रूपरेखा तैयार कर रही है। साथ ही, 25 से 29 सितंबर के बीच नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो लेकर भी इन्वेस्ट यूपी ने तैयारी शुरू कर दी है जिसमें एआई सेंटर, डाटा सेंटर व नोएडा फिल्म सिटी समेत कई सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा।
इंटरनेशनल रेस वेन्यू पर बिजनेस कॉन्क्लेव का होगा आयोजन
इन्वेस्ट यूपी नोएडा में होने वाली रेस में प्रमोटर की भूमिका निभाएगी। ऐसे में, देश-प्रदेश में रेस के प्रचार के साथ ब्रांड यूपी के प्रमोशन और अलग-अलग इंटरनेशनल वेन्यू पर भी इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज को तलाशने के लिए बिजनेस कॉनक्लेव का आयोजन किया जाएगा। कार्ययोजना के अनुसार, देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रमोशनल इवेंट्स को ऑर्गनाइज किया जाएगा जिसमें रेस के साथ ही ब्रांड यूपी को भी प्रमोट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, करार के अनुसार हर वर्ष मोटो जीपी के किसी एक इंटरनेशनल वेन्यू पर बिजनेस कॉन्क्लेव का भी आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए ब्रांड यूपी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रमोट करने, प्रदेश के निवेशपरक पॉलिसी के बारे में जागरूकता प्रसार करने और निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आयोजन के अंतर्गत मोटो जीपी, मोटो-2 व मोटो-3 के रूप में तीन प्रकार की रेस होती हैं और 5 महाद्वीपों में 20 ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन होता है। इस दौरान 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 60 डिग्री से ज्यादा लीन एंगल्स पर दौड़ रही सुपरबाइक्स पर दुनिया भर के टॉप 22 रेसर्स हिस्सा लेते हैं।
इंटरनेशनल बिजनेस कॉन्क्लेव में होंगे वन टू वन और बी टू जी सेशंस
मोटो जीपी रेस का पूरी दुनिया में बड़ा फैनबेस है और यही कारण है कि इस फैनबेस को टार्गेट करने के साथ ही इन खेलों में भाग ले रहे दुनिया भर के इन्वेस्टर्स का ध्यान यूपी की ओर आकर्षित करने पर योगी सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है। मोटो जीपी रेस के देश में होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स के साथ ही इंटरनेशल वेन्यू पर होने वाले बिजनेस कॉन्क्लेव के आयोजन का कार्य को पूरा करने के लिए इन्वेस्ट यूपी द्वारा एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 3 वर्षों के कार्यकाल के लिए एजेंसी निर्धारण व कार्यावंटन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। चयनित एजेंसी को बिजनेस कॉन्क्लेव के दौरान वन टू वन और बी टू जी सेशन के आयोजन समेत विभिन्न प्रकार के फ्रेमवर्क पर कार्य करना होगा।
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू
ग्रेटर नोएडा में 25-29 सितंबर के बीच इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ (यूपीआईटीएस) का दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। इस 5 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसरों और संभावनाओं को प्रदर्शित करना है। यह ट्रेड शो वैश्विक स्तर पर व्यापक ध्यान आकर्षित कर रहा है और इसमें 50,000 से अधिक व्यापार प्रतिनिधियों, उद्योग प्रमुखों, नीति निर्माताओं और अन्य संबंधित स्टेकहोल्डर्स के भाग लेने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 21-25 सितंबर के दौरान आयोजित ‘यूपीआईटीएस’ का पहला संस्करण वैश्विक व्यापार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया गया था सीएम योगी की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में 60 देशों के 1,914 प्रदर्शक, 70,000 बी2बी आगंतुक, 1,00,000 से अधिक व्यापारिक प्रमुख और 500 विदेशी खरीदार शामिल हुए थे। ऐसे में, इस बार भी ट्रेड शो को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इन्वेस्ट यूपी द्वारा ट्रेड शो एग्जिबिटर की भूमिका निभाई जाएगी और इन्वेस्ट यूपी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को प्रदर्शित करेगा जिसमें एक पवेलियन में प्रमुख निवेशकों की भागीदारी भी शामिल होगी।
अलग-अलग थीम पर बेस्ड होंगे विभिन्न पवेलियन
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल-1 में इन्वेस्ट यूपी के लिए लगभग 1020 वर्ग मीटर का स्थान आवंटित किया गया है। इसमें इन्वेस्ट यूपी 200 वर्ग मीटर, एआई सेंटर 150 वर्ग मीटर, टेक्सटाइल सेक्टर 72 वर्ग मीटर, डेटा सेंटर/ईएसडीएम/सेमी-कंडक्टर/आईटी सेक्टर 130 वर्ग मीटर, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स 72 वर्ग मीटर, नोएडा फिल्म सिटी 54 वर्ग मीटर, मेडिकल डिवाइस 54 वर्ग मीटर, ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी 96 वर्ग मीटर, डिफेंस और एयरोस्पेस के लिए 96 वर्ग मीटर व प्रमुख कंपनियां (जो कि इन्वेस्ट यूपी पैवेलियन के तहत प्रदर्शन करेंगी) के लिए 96 वर्ग मीटर का क्षेत्र में पवेलियन स्थापित किया गया है। ये सभी अलग-अलग थीम पर बेस्ड होंगे और इनसे संबंधित पैवेलियन की स्थापना के लिए भी कार्य शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।
महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।
3 चरणों में संचालन
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।
प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।
550 शटल बसें चलाई जाएंगी
एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।
इन मार्गों प्रभाग संचालन
एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।
इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख