Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आएंगे कनाडा के पीएम ट्रूडो, वैश्विक संकट पर करेंगे चर्चा

Published

on

Canada PM Trudeau will come to India to participate in the G-20 summit

Loading

ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 9 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा करेंगे। नई दिल्ली यात्रा से पहले, ट्रूडो आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया और उसके बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए सिंगापुर जाएंगे।

जी-20 शिखर सम्मेलन में ट्रूडो वैश्विक संकटों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ काम करेंगे ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए एक बेहतर कल का निर्माण किया जा सके। वह एसडीजी अधिवक्ता समूह के सह-अध्यक्ष के रूप में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को बढ़ावा देंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ट्रूडो यूक्रेन में सैन्य हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जवाबदेह ठहराने के लिए सामूहिक कार्रवाई की वकालत करना जारी रखेंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर तक नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। नई दिल्ली यात्रा से पहले, ट्रूडो आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया की यात्रा करेंगे और उसके बाद द्विपक्षीय यात्रा के लिए सिंगापुर जाएंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की है कि वह 5-6 सितंबर तक आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जकार्ता (इंडोनेशिया) की यात्रा करेंगे। इसके बाद वह 7-8 सितंबर तक सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो एसडीजी अधिवक्ता समूह के सह-अध्यक्ष के रूप में यूएन के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को बढ़ावा देंगे। साथ ही जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान सुधार, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, लैंगिक समानता और बेहतर वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की वकालत करेंगे।

यूक्रेन में रूस की आक्रामकता क्रूर युद्ध

बयान में कहा गया है कि कनाडा नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और उन नियमों पर निर्भर वैश्विक व्यापार और आर्थिक प्रगति का चैंपियन है और हमेशा रहेगा। यूक्रेन में रूस की आक्रामकता क्रूर युद्ध है। उस व्यवस्था पर हमला, जिन पर सभी देश व्यापार, विकास और अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भरोसा करते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन

Published

on

Loading

अमेरिका। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे। यही उनका विदाई भाषण भी होगा। इसके लिए ह्वाइट हाउस ने तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले यानि बुधवार को ओवल ऑफिस से बाइडेन का यह विदाई भाषण होगा। बीस जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का यह अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा।

इससे पहले बाइडेन सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।

बाइडेन की जगह कमला हैरिस से हुआ ट्रंप का मुकाबला

बाइडेन की पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद अमेरिकियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। इस प्रकार ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। हालांकि बाइडेन का दावा है कि यदि वह नैतिक दबाव में पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा सकते थे।

 

Continue Reading

Trending