Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में कृषि मेला का किया उद्घाटन, किसानों के लिए लगाए गए 300 स्टॉल

Published

on

Loading

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में कृषि मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नीतीशकुमार ने दावा करते हुए कहा कि पहले यहां कुछ काम नहीं होता था। जब हम सत्ता में आए, तब 2006 से कृषि रोड मैप की शुरुआत की।

बिहार में हमने बहुत कुछ किया- नीतीश

पत्रकारों से चर्चा करते मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक ब‍िहार में जो नहीं हुआ, वह हमने किया। उन्होंने कहा क‍ि किसानों के लिए इस मेले का शुभारंभ हमने किया था और अब सब कुछ अच्छे से हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘आप लोगों को भी याद रखना चाहिए कि हमने क्या-क्या बिहार के लिए किया है।

पटना के गांधी मैदान में 4 दिन का किसानों का मेला

एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि सब अच्छा काम हो रहा है। उन्होंने पत्रकारों से ही कहा कि आप लोग घूम-घूमकर काम देखिए। इधर, बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस मेले का मकसद यह है कि आधुनिक यंत्रों को किसान देखें और समझें। इसका प्रयोग करने से किसानों को लाभ होता है, उत्पादन में वृद्धि होती है और उनकी आमदनी बढ़ती है। ऐसे सभी चीजों की यहां प्रदर्शनी लगाई गई है। बिहार की सरकार इस बात का हमेशा प्रयास करती है कि किसान कृषि यंत्रों का उपयोग करें।

किसानों के लिए लगाए गए 300 स्टॉल

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार सरकार की प्राथम‍िकता किसानों को आर्थिक रूप से खुशहाल बनाना है। गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने क‍िया। मेले में किसानों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण मिल रहे हैं। यहां 300 स्टॉल लगाए गए हैं। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में किसान नई तकनीक से भी परिचित हो सकेंगे।

Continue Reading

प्रादेशिक

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी

Published

on

Loading

बिहार। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। वाट्सएप पर मैसेज भेजा है। इसमें कहा कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से चेतावनी दी जा रही है। यह बात पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने कही। जिस नंबर ( +92 336 0968377) से धमकी आई है, वो पाकिस्तान का है।

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बुलेट प्रूफ गाड़ी पर क्या बोले पप्पू यादव?

दरअसल मीडिया ने उनसे पूछ लिया कि बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र दोस्त की तरफ से गिफ्ट मिलने के बाद अब सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि बुलेट प्रूफ गाड़ी सरकार मुहैया कराती है, फिर पप्पू यादव के दोस्त ने कैसे ये कार गिफ्ट में दे दी? इसी सवाल पर पप्पू यादव भड़क गए और कहा कि सरकार से बोलिए हमसे पूछ लेने के लिए, कौन ऐसा बोलता है?

सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि हर आदमी को अधिकार है. बुलेट प्रूफ गाड़ी रखने का, उन्हें रखने का तरीका होना चाहिए. फिर उन्होंने सत्ता पक्ष से सीधा सवाल किया कि आपके बाप, दादा, नाना सबको जेड प्लस सुरक्षा चाहिए, आप किसी के ज़िंदगी पर भी राजनीति करते हैं.

दरअसल पप्पू यादव को तीसरी बार धमकी भरा मैसेज मिला है. शुक्रवार को ये व्हाट्सएप मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मैसेज के अलावा एक धमाके का वीडियो है, जिसके ऊपर लिखा है “सेम विद यू”. इस मैसेज में लिखा है, “आखरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे”. हमारी सारी तैयारी मुकम्मल है, हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं.

Continue Reading

Trending