Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

देश में बीते 24 घंटे में मिले 16,862 नए केस, 379 की मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 16,862 नए मामले सामने आए जबकि 379 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को साझा किए। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, नई मौतों के कारण कुल मृत्यु दर बढ़कर 4,51,814 हो गया है।

बीते 24 घंटों में 19,391 संक्रमितों के ठीक होने से संचयी संख्या बढ़कर 3,33,82,100 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.07 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में 2,03,678 है, जो 216 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.60 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

कोरोना के खिलाफ देशभर में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है। पिछले 112 दिनों से साप्ताहिक पॉजिटिविटी 1.42 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक कम रही है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.43 प्रतिशत है। पिछले 46 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम और लगातार 129 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बना हुआ है।

बीते 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 30,26,483 खुराक देने के साथ, भारत का टीकाकरण कवरेज अब शुक्रवार को सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 97,14,38,553 है।

केंद्र के माध्यम से और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 10.53 करोड़ से अधिक और अप्रयुक्त खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending