अन्तर्राष्ट्रीय
कुरान और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ केस करना चाहते हैं डच सांसद, बताया कारण
एम्सटर्डम। डच सांसद गिर्ट विल्डर्स इस्लाम और पैगंबर मौहम्मद के खिलाफ बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीजेपी से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का विल्डर्स शुरुआत से ही समर्थन कर रहे हैं। इस कारण उन्हें लगातार पाकिस्तान समेत अन्य देशों से धमकियां मिलती रही हैं।
अब उन्होंने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद को लेकर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह कुरान और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ केस करना चाहते हैं। इसके पीछे का उन्होंने कारण भी बताया।
गिर्ट विल्डर्स ने ट्वीट किया, ‘हमें कुरान और मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की कोशिश करनी चाहिए और अदालत में साबित करना चाहिए कि भेदभाव, अधीनता, हिंसा और असहिष्णुता उनकी विचारधारा के मूल में हैं और इसके बिना समाज अधिक स्वतंत्र होगा। सिर्फ एक विचार।’
Maybe we should try to file a complaint against The Quran and Muhammad and prove in court that discrimination, submission, violence and intolerance are at the core of their ideology and society would be more free, righteous and safe without.
Just a thought. #HindusUnderAttack— Geert Wilders (@geertwilderspvv) July 8, 2022
इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग #HindusUnderAttack भी लिखा। इससे पहले अपने इस्लाम विरोधी बयानों का कारण विल्डर्स कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।
गिर्ट विल्डर्स को मिली धमकी
गिर्ट विल्डर्स को उनके बयानों के कारण धमकी मिलना आम बात है। पहले भी वह आतंकियों की हिटलिस्ट में रहे हैं लेकिन जब से वह नूपुर शर्मा के समर्थन में आए हैं तब से उन्हें मिलने वाली धमकियों में इजाफा हुआ है।
गिर्ट विल्डर्स लगातार अपनी धमकियों को ट्वीट करते हैं। इस बार भी उन्हें एक वीडियो के जरिए धमकी मिली है, जिसमें उनका फोटो है और उस पर आग जल रही है। इस पर लिखा है, ‘गिर्ट विल्डर्स को सजा दो। हम कभी माफ नहीं करेंगे।’
इस पर विल्डर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘तो ये उन्होंने मुझे इसलिए भेजा है क्योंकि मैं नूपुर शर्मा और हिंदुत्व के समर्थन में और हिंसक और अधिनायकवादी इस्लामी कॉनसेप्ट ईशनिंदा के खिलाफ खड़ा रहा हूं। लेकिन में इस तरह की बर्बरता के आगे नहीं झुकूंगा।’पाकिस्तान में गिर्ट के ट्वीट ब्लॉक
अपने ट्वीट के कारण गिर्ट सिर्फ कट्टरपंथियों के ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के भी निशाने पर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने उनके कई ट्वीट को लेकर ट्विटर से शिकायत की थी। पाकिस्तानी सरकार की शिकायत के बाद ट्विटर ने गिर्ट के कई ट्वीट को पाकिस्तान के सर्वर से हटा दिया।
ट्विटर ने मेल कर इस बारे में गिर्ट को जानकारी दी थी। मेल में कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए आपके कई ट्वीट को हटाने का आग्रह किया है। ये ट्वीट पाकिस्तान में छोड़ कर बाकी दुनिया में दिखेंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
अमेरिका। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे। यही उनका विदाई भाषण भी होगा। इसके लिए ह्वाइट हाउस ने तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले यानि बुधवार को ओवल ऑफिस से बाइडेन का यह विदाई भाषण होगा। बीस जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का यह अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा।
इससे पहले बाइडेन सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।
बाइडेन की जगह कमला हैरिस से हुआ ट्रंप का मुकाबला
बाइडेन की पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद अमेरिकियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। इस प्रकार ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। हालांकि बाइडेन का दावा है कि यदि वह नैतिक दबाव में पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा सकते थे।
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल22 hours ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन