अन्तर्राष्ट्रीय
संप्रभुता का करें सम्मान: SCO के मंच से विदेश मंत्री जयशंकर ने लगाई चीन को फटकार
बिश्केक। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय किर्गिस्तान में हैं और वह यहां पर शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यहां पर एक बार फिर जयशंकर ने चीन पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव (BRI) को कर्ज का एक ऐसा जाल करार दिया है जिसमें छोटे देश फंसे हुए हैं। जयशंकर ने कहा कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए। उनका इशारा चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) की तरफ था। भारत इस प्रोजेक्ट को अपनी संप्रभुता के खिलाफ बताता है।
देशों की संप्रभुता का करे सम्मान
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘भारत स्थायी और पारस्परिक रूप से फायदेमंद और वित्तीय रूप से व्यवहारिक समाधानों के लिए सदस्य देशों के साथ साझेदारी करने का इच्छुक है। जैसे हम क्षेत्र के अंदर व्यापार में सुधार करने का प्रयास करते हैं, हमें उसी तरह से मजबूत कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है। भारत ने अपने क्षेत्र में इन प्रोजेक्ट्स को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।’
इसके बाद उन्होंने चीन का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा, ‘अपनी विकासात्मक यात्रा, साथ ही कनेक्टिविटी पहल को हमेशा सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए।’
मिडिल ईस्ट कॉरिडोर की तारीफ
जी-20 सम्मेलन में लॉन्च हुए ऐतिहासिक भारत-मिडिल ईस्ट पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) का भी जिक्र जयशंकर ने किया। विदेश मंत्री ने इस कॉरिडोर पर भी भरोसा जताया। कई विशेषज्ञ इसे चीन के BRI का प्रतिद्वंद्वी कह रहे हैं।
उन्होंने कहा BRI को दुनिया में एक ऐसे प्रोजेक्ट के तौर पर देखा जा रहा है कि जिसने आर्थिक रूप से पिछड़े देशों में सफेद हाथी के तौर पर कई परियोजनाओं को लॉन्च कर दिया है। इसे चीन की सरकार की विस्तारवादी नीति का हिस्सा भी बताया जाता है। इस प्रोजेक्ट की व्यापक रूप से हर कहीं निंदा की जाती है।
जयशंकर ने कहा, ‘हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि ग्लोबल साउथ को अपारदर्शी पहलों से उत्पन्न होने वाले अव्यवहार्य कर्ज के बोझ से नहीं दबाना चाहिए। मुझे भरोसा है IMEEC और अंतरराष्ट्रीय नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर इसमें सक्षम बन सकते हैं।’
सप्लाई चेन को बताया टूटा हुआ
किर्गिस्तान में SCO बैठक में टूटी हुई सप्लाई चेन के मसले का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘आज जब दुनिया चुनौतियों, आर्थिक मंदी, टूटी हुई सप्लाई चेन, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा का सामना कर रही है, तो SCO के बीच मजबूत सहयोग की जरूरत है। इस संदर्भ में मध्य एशियाई देशों के हितों को प्राथमिकता देना काफी महत्वपूर्ण होगा।’ उन्होंने और ज्यादा आर्थिक विकास की अपील की क्योंकि पश्चिम एशिया में युद्ध की जटिल स्थिति जारी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
वॉशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को बड़ा गिफ्ट दिया है। ट्रंप ने शॉन करन को यूएस सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था, उस समय शॉन करन उन सीक्रेट सर्विस एजेंटों में से एक थे जो ट्रंप की सुरक्षा में तैनात थे।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ”करन एक महान देशभक्त हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे परिवार की रक्षा की है और इसलिए मुझे यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के बहादुर पुरुषों और महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए उन पर भरोसा है।”
क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप
क्यूरन के पास अमेरिका पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा था.रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा एजेंट्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था.गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी और खून के छींटे उनके चेहरे पर दिखाई दिए थे। हमले के बाद की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें क्यूरन, ट्रंप के दाहिनी ओर काला चश्मा पहने खड़े दिखे थे.ट्रंप को इस हमले के दौरान रैली स्थल से सुरक्षित निकालने में क्यूरन की भी भूमिका की खूब तारीफ हुई थी। सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी का अगला निदेशक बाहर से चुनने की सिफारिश की गई थी.लेकिन ट्रंप ने इस सिफारिश के बावजूद क्यूरन पर भरोसा जताया है।
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
नेशनल2 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
-
राजनीति2 days ago
“कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली” – अरविंद केजरीवाल