Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तो क्या ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं? संजय राउत के बयान से तो ऐसा ही लगा

Published

on

Mamata Banerjee Sanjay Raut

Loading

मुंबई। पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में दरार आती दिख रही है। पहले अखिलेश, फिर ममता तो अब नीतीश कुमार अपनी अलग राह अपनाते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच I.N.D.I.A की अगली बैठक को लेकर सियासत तेज है।

ममता के बयान पर उठे सवाल

बीते दिन ममता ने कहा था कि वो 6 दिसंबर को होने वाली विपक्ष की बैठक में नहीं जा रही, क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर पता होता तो वो अपना कार्यक्रम बदल लेतीं। इस बयान के बाद अब शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का बयान आया है, जिससे ममता के बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं।

संजय राउत ने क्या कहा

संजय राउत से जब पूछा गया कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की बैठक में ममता नहीं आ रही, क्योंकि उन्हें पता नहीं था। इसका जवाब देते हुए राउत ने कहा कि बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई और विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले ही इसकी योजना बनाई गई थी।

उद्धव ठाकरे लेंगे बैठक में भाग

राउत ने आगे कहा कि यह बैठक जल्दबाजी में बुलाई ही नहीं गई। उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ही इस बैठक की योजना बनाई जा रही थी और नतीजों से 2 दिन पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने उद्धव ठाकरे से बैठक के बारे में बात की थी। राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे कल दिल्ली जाएंगे और बैठक में भाग लेंगें।

नेशनल

प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव

Published

on

Loading

वायनाड। वायनाड उपचुनाव में करीब 4 लाख वोटों की बढ़त के साथ प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया है. 2024 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने 3,64,422 के अंतर से जीत हासिल की थी. राहुल गांधी को तब 6,47,445 वोट हासिल करके भारी जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने चुनावी पदार्पण में अपने भाई राहुल गांधी से बहुत आगे निकल गई हैं. उन्होंने केरल के वायनाड उपचुनाव में 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. इसके बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड की जनता को इस जीत पर बधाई दी.

प्रियंका गांधी ने एक्स पर कहा कि ‘आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि समय के साथ, आपको वास्तव में यह महसूस हो कि यह जीत आपकी जीत है और जिस शख्स को आपने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है, वह आपकी उम्मीदों और सपनों को समझता है और आपके लिए लड़ता है. मैं संसद में आपकी आवाज बनने के लिए उत्सुक हूं.’

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक्स पर कहा कि ‘केरल के वायनाड में उपचुनाव में हमारी नेता प्रियंकागांधी जी को शुरुआती बढ़त मिलना मतगणना के दिन एक आश्चर्यजनक पहला रुझान है. वायनाड के लोग आज निश्चित रूप से बड़ी जीत का अंतर दर्ज करने जा रहे हैं, और प्रियंका जी शानदार जीत के साथ संसदीय शुरुआत करेंगी.’

Continue Reading

Trending