Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर का इस सीजन में भी खेलना संदिग्ध

Published

on

Loading

लंदन। इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीजन में इंग्लैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इस साल वापसी करने की उम्मीद लगाए जोफ्रा आर्चर एक बार फिर चोट से जूझ रहे हैं।

जुलाई 2021 में आखिरी प्रोफेशनल मैच खेलने वाले जोफ्रा इस साल अब शायद ही फिट हो पाएंगे, क्योंकि उनको लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है, इसे ठीक होने में वक्त लगता है। ऐसे में वे इस सीजन में इंग्लैंड के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने बयान में कहा है, “पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चलने के बाद इंग्लैंड और ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को बाकी सत्र के लिए बाहर होना पड़ा है।

उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आने वाले दिनों में विशेषज्ञ की राय के बाद एक प्रबंधन योजना निर्धारित की जाएगी कि उनकी वापसी कब संभव होगी।”

गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जोफ्रा आर्चर की कमी खली थी। अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा सवाल है। लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने पर कई महीनों का समय इससे उबरने के लिए लग जाता है, एक तेज गेंदबाज के लिए वापसी करना आसान नहीं होता।

बता दें, मार्च 2021 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए, आने वाले समर सीजन में उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी। इंग्लैंड की टीम के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला

Published

on

Loading

चेन्नई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से शनिवार भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले पहले टी20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। पहला टी20 भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता.भारतीय स्पिनर के सामने मेहमान बल्लेबाज असहाय दिखे। वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज सस्ते में ढेर हो गए। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगा वहीं जोस बटलर एंड कंपनी पलटवार के इरादे से उतरेगी।

भारतीय टीम दूसरे टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले साढे छह बजे होगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने पेसर्स पर विश्वास जताया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए। भारत ने एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारा जबकि उसकी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल थे।

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending