Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

हमास के ‘बिन लादेन’ के गढ़ पर हमले को पहुंचे इजरायली टैंक, आम लोगों से शहर छोड़ने को कहा

Published

on

Israeli tanks arrive to attack the stronghold of Hamas 'Bin Laden' Yahya Sinwar

Loading

तेल अवीव। इजरायल की सेना ने अपने सैन्य अभियान को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस की तरफ बढ़ा दिया है। हमास के ‘आखिरी गढ़’ और गाजा के ‘बिन लादेन’ कहने जाने वाले याह्या सिनवार के घर खान यूनिस में इजरायल के टैंक पहुंच गए हैं।

हमास के साथ अंतिम मुकाबले के लिए सोमवार को दर्जनों इजरायली टैंक दक्षिणी गाजा में घुस गए हैं और आम लोगों से शहर छोड़ देने के लिए कहा है। खान यूनिस में इजरायल के टैंकों के घुसने के साथ ही उन पर गोलीबारी भी हुई। इजरायल का दावा है कि गाजा का बिन लादेन याह्या सिनवार और हमास के दूसरे बड़े कमांडर खान यूनिस में ही छिपे हुए हैं। जिनको खत्म करने के लिए इलाके में कार्रवाई शुरू की गई है।

खान यूनिस में इजरायली टैंकों की एंट्री के बाद हमास की कसाम ब्रिगेड ने दावा किया कि उसने इजरायल के पांच टैंकों और सैन्य वाहनों पर मिसाइलों से हमला किया है। दक्षिण गाजा में अपने अभियान पर आईडीएफ ने कहा कि उसने रातभर में हमास के 200 ठिकानों को नष्ट किया है। आईडीएफ की ओर से जारी एक फुटेज में बंदूकधारी सैनिक और बख्तरबंद वाहन दक्षिण की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिलीस्तीन के अमीन अबू होला ने कहा कि इजरायली वाहन खान यूनिस के पास अल-करारा गांव में फिलिस्तीनी क्षेत्र के दो किलोमीटर तक अंदर आए हैं। मोआज मोहम्मद नाम के एक शख्स ने भी कहा कि उसने सलाह अल-दीन सड़क के दक्षिण में इजरायली टैंक देखे हैं।

दक्षिण गाजा के लोगों से घर छोड़ने के लिए कहा

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने खान यूनिस के निवासियों से इस क्षेत्र को खाली कर देने के लिए कहा है। इजरायल ने अपने संदेश में कहा है, गाजा पट्टी के प्रिय निवासियों, आईडीएफ ने गाजा पट्टी में हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपनी जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है। आपकी सुरक्षा के लिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि इस क्षेत्र को छोड़कर आप सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ले लीजिए। आईडीएफ ने विमान से पर्चे गिराकर भी लोगों से खान यूनिस को छोड़ देने के लिए कहा है।

इजरायली बलों ने दावा किया कि उन्होंने सोमवार रात को 500 सुरंगों के प्रवेश द्वारों को नष्ट कर दिया है। इजरायल का कहना है कि सुरंगों के नेटवर्क में ही गाजा कमांडर याह्या सिनवार छिपा हुआ है। 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा सिनवार इजरायल की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। इजरायल के सैन्य प्रमुखों ने कसम खाई है कि उनका हमला तब तक खत्म नहीं होना चाहिए जब तक कि वह याह्या को खत्म नहीं कर देते हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन

Published

on

Loading

अमेरिका। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे। यही उनका विदाई भाषण भी होगा। इसके लिए ह्वाइट हाउस ने तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले यानि बुधवार को ओवल ऑफिस से बाइडेन का यह विदाई भाषण होगा। बीस जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का यह अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा।

इससे पहले बाइडेन सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।

बाइडेन की जगह कमला हैरिस से हुआ ट्रंप का मुकाबला

बाइडेन की पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद अमेरिकियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। इस प्रकार ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। हालांकि बाइडेन का दावा है कि यदि वह नैतिक दबाव में पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा सकते थे।

 

Continue Reading

Trending