झारखण्ड
झारखंड सरकार का फैसला, गरीबों को अब एक किलो दाल और नमक मुफ्त
रांची। झारखंड सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजनाओं के तहत आने वाले सभी परिवारों को प्रतिमाह एक किलो चना दाल के मुफ्त वितरण का निर्णय लिया है। इस योजना को मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना का नाम दिया गया है। इसके अलावा इन परिवारों के एक किलों नामक भी उपलब्ध करवाया जाएगा जो आयोडीन युक्त होगा।
नए निर्णय के तहत झारखंड सरकार केन्द्रीय एवं प्रांतीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को चना दाल एवं नमक उपलब्ध करवाएगी। अब तक इसके लिए लाभार्थियों को एक रुपया प्रति किलो का मूल्य चुकाना पड़ता था। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.30 करोड़ रुपए तथा 2024-25 के लिए 7.92 करोड़ रुपए के आवंटन की स्वीकृति दी है।
इसके साथ-साथ राज्य मंत्रीमंडल ने 25 हजार से अधिक राशन वितरण डीलर्स को राहत देते हुए इसके कमीशन को 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति क्विंटल नियत करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में झारखंड खाद्य एवं चारा प्रसंस्करण की औद्योगिक नीति 2024 को स्वीकार करते हुए कुल 40 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आदि से सम्बन्धित प्रस्ताव भी शामिल हैं।
झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है और प्रत्येक लाभार्थी परिवार को चावल तथा गेहूं का मुफ्त वितरण हो रहा है। अब इसकी सूची में चना दाल तथा आयोडीन युक्त नमक को भी शामिल कर लिया गया है।
झारखण्ड
झारखंड के रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत टैंपों चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत और घायल बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच है। ये सड़क हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया और फिर पलट गया, जिसके कारण टेंपो ड्राइवर सहित तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन