छत्तीसगढ़
कांग्रेस अधिवेशन में बोले मल्लिकार्जुन खरगे- 56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जारी कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन के आज दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ईडी से पड़वाए गए छापे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन को रोकने के लिए ईडी से छापे पड़वाए गए, जिसका कार्यकर्ताओं ने डटकर मुकाबला किया। उन्होंने कहा कि आज देश कठिन चुनौतियों से जूझ रहा है।
नोटबंदी और जीएसटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना
खरगे ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से बनाई गई और गलत तरीके से लागू की गई जीएसटी ने छोटे उद्योगों और व्यापारियों को चौपट कर दिया। वहीं, नोटबंदी ने करोड़ों मजदूरों को दर-बदर की ठोकर खाने को मजबूर कर दिया। दवा के लिए लोग भटकते नजर आए। यहां तक कि अंतिम संस्कार करने के लिए भी लोग लाइन में लगे हुए नजर आए।
युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। महंगाई बढ़ रही है। अमीर और गरीब के बीच खाईं बढ़ती जा रही है। आज हालत यह है कि गरीब और मध्यम वर्ग काफी परेशान है।
भारत-चीन सीमा पर सरकार की दिखी नाकामी
खरगे ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा में घुसा नहीं, वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्री एस जयशंकर कह रहे हैं कि हम चीन से लड़ नहीं सकते, क्योंकि वह हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यह केंद्र सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
56 इंच का सीना है तो दिलाएं चीन से हमारी जमीन
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, ”हम पीएम मोदी का 56 इंच का सीना तभी मानेंगे, जब आप हमारी जमीन को चीन के कब्जे से वापस दिला देंगे।” उन्होंने कहा, ‘यह केवल कांग्रेस में ही संभव है कि एक साधारण व्यक्ति जो कभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष था, आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित हो गया। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा सबूत है।”
ध्वराजारोहण कर पार्टी अधिवेशन की शुरुआत
इससे पहले खरगे ने ध्वजारोहण कर पार्टी के 85वें अधिवेशन की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
तीन प्रस्ताव किए जाएंगे पेश
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज पूर्ण सत्र में 3 प्रस्ताव लाए जाएंगे- राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय। वहीं, कल रविवार को किसान और कृषि, युवा और रोजगार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता पर आधारित प्रस्ताव लाए जाएंगे।
राहुल गांधी पर है देश की निगाहें
वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह महाअधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। यह अधिवेशन तब हो रहा है जब देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। किसान, मजदूर बेहाल हैं। पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते ठीक नहीं है, ऐसे में देश की निगाहें राहुल गांधी जी पर हैं।”
छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय आज जारी करेंगे ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त, 70 लाख महिलाओं के खातों में आएंगे 1000 रु
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की दसवीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के खातों में 1000 रुपए जमा किए जाएंगे। सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़ से राशि ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ से महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को 652 करोड़ 4 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि महिला हितग्राहियों के मोबाइल फोन पर खुशियों की सूचना के रूप में पहुंचेगी।
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की एक पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और योजना की सफलता को देखते हुए इसकी 10वीं किस्त जारी की जा रही है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार