राजनीति
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
मुंबई। महाराष्ट्र की जनता ने महायुति को बहुमत दे दिया है। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। वहीं नतीजों के मुताबिक अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है।
महायुति के तीनों नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई
शनिवार की दोपहर रुझानों के बीच महायुति के तीनों नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। बाद में फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीएम पद को लेकर कहा कि हम तीनों एक साथ बैठकर मुख्यमंत्री पद का चुनाव कर लेंगे। इसी बीच बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि रविवार तक महाराष्ट्र का सीएम तय हो जाएगा। माना जा रहा है कि मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।इसके अलावा महायुति के तीनों दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों की अलग-अलग बैठक भी हो सकती है।
प्रादेशिक
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
बिहार। बीपीएससी छात्रों द्वारा बिहार के पटना में विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया, बावजूद इसके छात्र अपनी मांग लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले पर अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे लिखा, ‘बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।’ इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताया और कहा कि वे होश में नहीं है। दो चार लोग दिल्ली में हैं और दो चार लोग पटना में जो अपने फायदे के लिए ये सरकार चला रहे हैं। सीएम को हाईजैक कर लिया गया है।
मोतिहारी में भी दिया था बयान
दरअसल मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके हैं और थक चुके हैं, वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं, यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना का बंदर बाट हो रहा है।
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
नेशनल1 day ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन
-
मनोरंजन2 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन