Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

14 साल की बेटी से की छेड़छाड़ तो मां ने बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाया

Published

on

Loading

फरीदाबाद से एक काफी चौका देने वाला मामला सामने आया है। 17 ओक्टुबर को एक युवक का अधजला हुआ शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस उसे एक निजिरिअन व्यक्ति का शव समझ रही थी, लेकिन अब उस युवक की पहचान बल्लभगढ़ में रहने वाले के रूप में कर ली गई है। युवक का नाम पवन बताया जा रहा है। युवक एक महिला के साथ पिछले 2 साल से लाइव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

इसी बीच पवन ने महिला की 14 साल की बेटी से छेड़छाड़ की, जिससे दोनों में झगड़ा होने लगा। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि महिला ने पेट्रोल डालकर पवन को जिंदा जला डाला। सेक्टर-65 क्राइम ब्रांच ने मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पंजाब की रहने वाली है। पति के निधन के बाद उसे फरीदाबाद में नौकरी मिल गई। उसके दफ्तर में ही उसकी पवन से मुलाक़ात हुई जहां दोनों में प्यार हो गया। दोनों 2019 से लाइव इन में रह रहे थे। बता दें कि महिला की दो बेटियां है और वे पंजाब में रहती हैं।

बेटी ने की मां से शिकायत, दोनों प्रेमियों में हुआ जम कर झगड़ा

दोनों में से 14 वर्षीय बेटी मां के साथ रहने फरीदाबाद आई थी। पवन ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसकी शिकायत बेटी ने मां से की। इसके बाद महिला और पवन के बीच काफी झगड़े होने लगे और महिला का गुस्सा फूट गया और उसने युवक को ज़िंदा जला दिया। महिला पवन को 16 अक्टूबर को पवन को दिल्ली ले गई। करीब 15 दिन पहले महिला ने बल्लभगढ़ से 2 लीटर पेट्रोल और नींद की गोलियां खरीदी थीं। महिला ने पवन से कहा कि मेरे लिए क्या कर सकते हो, इस पर पवन ने कहा कि वह कुछ भी कर सकता है।

नींद की गोली दे कर किया था बेसुध 

महिला ने नींद की गोलियां देकर कहा कि इन गोलियों को खाकर दिखाओ। पवन गोलियां निगल गया और वह बेसुध हो गया। पुलिस के अनुसार, महिला दिल्ली से ऑटो किराये पर लेकर फरीदाबाद के लिए चली और वारदात की। महिला पवन को सेक्टर-75 एरिया में सुनसान जगह में ले गई, फिर उसने पवन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। 17 अक्टूबर को पुलिस ने जली हुई अवस्था में शव बरामद किया।

Also Read-केरल से हैरान करने वाली घटना आई सामने, 15 साल के लड़के ने की रेप की कोशिश

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending