प्रादेशिक
पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे, आप MLA अमानतुल्लाह के बेटे ने पुलिस को धमकाया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक दिल्ली पुलिस ने जब्त कर ली है। दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था। जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. आरोप है कि उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि हमारे पापा विधायक हैं, ऐसे कैसे चालान काट दोगे।
अमानतुल्लाह खान के बेटे का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वो अपनीबाइक छोड़कर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आप के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस खान ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है। आगामी गणतंत्र दिवस की वजह से जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे। बाटला हाउस में नफीस रोड के पास उन्हें रॉन्ग साइड से बुलेट पर सवार दो लड़के आते दिखे। बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर भी लगा हुआ था। इसलिए पुलिस ने उन्हें रोका। पुलिस ने कहा कि अनस खान ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि यह भी कहा कि उसे किसी लाइसेंस या आरसी की जरूरत नहीं है क्योंकि वह विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। जांच अधिकारी ने शिकायत में आगे आरोप लगाया कि अनस खान ने विधायक को भी बुलाया, जिन्होंने भी उनसे अभद्र तरीके से बात की।
शिकायत में लिखा गया है, ”मैं, एएसआई और एसएचओ जामिया नगर के कर्मचारियों के साथ गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए इलाके में गश्त कर रहा था, जब नफीस रोड बटला हाउस पहुंचा, तो एक मोटरसाइकिल, बुलेट पर सवार दो लड़के गलत साइड से आ रहे थे, मोटरसाइकिल मॉडिफायर साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे और जिग-जैग ड्राइविंग कर रहे थे। हमने मौजूद कर्मचारियों की मदद से उसे पकड़ लिया था। उसकी जांच की गई। उसने अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाया था और रॉयल एनफील्ड बुलेट, काले रंग की थी।” पुलिस ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे युवकों में से एक ने खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया और पूछा, “और क्या हुआ? तुम मेरी बाइक इसलिए रोक रहे हो क्योंकि तुमने इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह देखा है और बदतमीजी करने लगा।”
गुजरात
गुजरात में अल्प्राजोलम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 107 करोड़ रु की प्रतिबंधित दवा के साथ छह लोग गिरफ्तार
आणंद। गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने आणंद जिले में अल्प्राजोलम नाम का पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एटीएस टीम ने इस दौरान मौके से 107 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित दवा के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों ने खंभात शहर के पास एक फैक्ट्री किराए पर ली थी. यहां नींद की गोलियों में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ अल्प्राजोलम का निर्माण कर रहे थे. सहायक पुलिस आयुक्त (एटीएस) हर्ष उपाध्याय ने बताया कि अल्प्राजोलम एक पदार्थ है.
अल्प्राजोलम के दुरुपयोग के कारण यह नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के दायरे में आता है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने गुरुवार की शाम फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान 107 करोड़ रुपये की कीमत का 107 किलोग्राम अल्प्राजोलम पदार्थ मिला. इसी के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अल्प्राजोलम को तैयार करने के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) लाइसेंस जारी करता है. यह दवा भी एनडीपीएस अधिनियम के दायरे में आती है. छापेमारी के समय आरोपियों से जब लाइसेंस मांगा गया तो उनके पास कोई लाइसेंस नहीं था. इस दौरान पांच आरोपी यूनिट का संचालन कर रहे थे, जबकि छठा व्यक्ति रिसीवर था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांचों आरोपियों ने साइकोट्रोपिक पदार्थ बनाने के लिए फैक्ट्री किराए पर ली थी.
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
नेशनल2 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
-
राजनीति2 days ago
“कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली” – अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन