Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान के घर में घुसी पुलिस, पकड़े गए तालिबानी लड़ाके

Published

on

Police entered the house of former PM Imran Khan

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क घर में पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई है। पुलिस इमरान खान के घर में ऐसे समय में घुसी है जब वह अदालत में पेश होने के लिए शनिवार सुबह इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए हैं।

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) के 20 से ज्यादा सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि इमरान के घर की ओर से एक फायरिंग की गई, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है। इमरान के घर के पास ही पुलिस ने एक अस्थाई कैंप बना रखा है। यहीं से पुलिस बड़ी संख्या में घर में घुसी है।

इमरान खान के घर में एक कैंप मिला है, जिसमें उनका सामान मिला है। यह भी कहा जा रहा था कि गोलियों के खोखे भी मिले हैं। इमरान खान इस्लामाबाद के रास्ते में हैं और टोल प्लाजा पर पहुंच गए हैं। ट्वीट कर लोगों से जुटने की बात कही जा रही है। इमरान खान ने कहा है कि सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है।

इमरान खान के घर में पुलिस घुसी है और कार्यकर्ताओं को पीट रही है। उनके घर के आसपास कई निर्माण पर बुल्डोजर चलाया गया है। PTI ने पुलिस के घर में घुसने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अब चेयरमैन के घर में घुसना चाहते हैं। वह भी तब जब सिर्फ बुशरा बीबी घर में मौजूद हैं। हमें ऐसी स्थिति मार्शल लॉ के दौरान भी नहीं देखी थी।’

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि इमरान के घर की ओर से फायरिंग हो रही है। इस पर सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि स्क्रिप्ट शुरू हो गई है। अब इमरान के घर में हथियार रख कर पीटीआई को आतंकी बताया जाएगा।

इमरान खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।’

यहां वह जनरल असीम मुनीर की नियुक्ति की बात कर रहे हैं। PTI ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘जमान पार्क से सबसे खराब हिंसा के दृश्य।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान के घर से तालिबानी लड़ाके पकड़े गए हैं, जो उनकी सुरक्षा में तैनात थे।

इमरान खआन एक बड़ा काफिला लेकर अपने लाहौर के घर से इस्लामाबाद की ओर निकले। इस दौरान जगह-जगह पर उनके समर्थकों ने गाड़ी पर फूल बरसाए। इमरान खान के काफिले में शामिल एक गाड़ी हादसे का शिकार होकर पलट गई।

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक

Published

on

Loading

वॉशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को बड़ा गिफ्ट दिया है। ट्रंप ने शॉन करन को यूएस सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था, उस समय शॉन करन उन सीक्रेट सर्विस एजेंटों में से एक थे जो ट्रंप की सुरक्षा में तैनात थे।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ”करन एक महान देशभक्त हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे परिवार की रक्षा की है और इसलिए मुझे यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के बहादुर पुरुषों और महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए उन पर भरोसा है।”

क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप

क्यूरन के पास अमेरिका पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा था.रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा एजेंट्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था.गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी और खून के छींटे उनके चेहरे पर दिखाई दिए थे। हमले के बाद की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें क्यूरन, ट्रंप के दाहिनी ओर काला चश्मा पहने खड़े दिखे थे.ट्रंप को इस हमले के दौरान रैली स्थल से सुरक्षित निकालने में क्यूरन की भी भूमिका की खूब तारीफ हुई थी। सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी का अगला निदेशक बाहर से चुनने की सिफारिश की गई थी.लेकिन ट्रंप ने इस सिफारिश के बावजूद क्यूरन पर भरोसा जताया है।

Continue Reading

Trending