प्रादेशिक
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 86वीं जयंती आज, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज 86वीं जयंती है। उनका जन्म 11 दिसंबर 1935 में हुआ था। प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे, जिनका कार्यकाल 25 जुलाई, 2012 से लेकर 25 जुलाई, 2017 तक रहा।
वे भारतीय राजनीति में एक अनुभवी चेहरा थे, जिन्होंने कई दशकों के लंबे और शानदार राजनीतिक करियर के दौरान अलग-अलग समय पर विदेश, रक्षा, कमर्शियल और वित्त जैसे मंत्रालयों को संभाला। प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के दिग्गज चेहरे के रूप जाना जाता है।
पांच दशकों के लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने सरकार और उनकी पार्टी के लिए विभिन्न भूमिकाएं निभाईं। उन्हें ‘मैन फॉर ऑल सीजन्स’ के रूप में जाना जाता था। वह पांच बार राज्य सभा के सदस्य रहे और लोकसभा में दो बार चुने गए।
आज की उनकी जयंती पर देश के दिग्गज नेता उन्हें याद कर रहे हैं। उनकी जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने ट्वीट किया, “भारत के पूर्व राष्ट्रपति, सरल व सहज राजनेता, शुचिता एवं कर्मठता के प्रतीक, ‘भारत रत्न’ प्रणब मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।”
प्रादेशिक
शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचा हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार। शराबबंदी वाले बिहार में खुलेआम शराबबंदी के कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से गणतंत्र दिवस के मौके पर सामने आया है। यहां एक स्कूल के गणतंत्र दिवस समारोह में तब बवाल मच गया, जब शिक्षा के मंदिर में झंडा फहराने के दौरान पुलिस ने हेडमास्टर को ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, स्कूल में गणतंत्र दिवस का झंडा फहराने वाले हेडमास्टर पूरी तरह से शराब के नशे में धुत्त थे। ये मामला बिहार में शराबबंदी के नियमों हालात को काफी अच्छे से बयां कर रहा है।
मुंह से आ रही थी शराब की बदबू
ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय धर्मपुर का है। गिरफ्तार हेडमास्टर की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है, जो मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी में पिछले 3 साल से पोस्टेड हैं। बताया जा रहा है कि जब हेडमास्टर स्कूल में झंडा तोलन करने के लिए ध्वज के सामने खड़े हुए तो वह सीधे खड़े भी नहीं रह पा रहे थे। तिरंगे को सलामी देते हुए भी हेडमास्टर नशे की हालत में झूम रहे थे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस दौरान हेडमास्टर के मुंह से शराब की गंदी बदबू आ रही थी।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
हेडमास्टर की यह हालत देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय विधायक मुन्ना यादव और पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर नशे में धुत्त हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने चेक किया तो पाया कि हेडमास्टर ने काफी अधिक मात्रा में शराब पी है। विधायक मुन्ना यादव ने बताया कि जानकारी मिली थी कि स्कूल का हेडमास्टर शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
-
नेशनल1 day ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो