खेल-कूद
पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अब मयंक अग्रवाल करेंगे टीम को लीड
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले पंजाब की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल अब पंजाब किंग्स के नए कप्तान हैं। मयंक एक सलामी बल्लेबाज़ हैं। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सत्र में (2017-18 ) में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।
बता दें कि इससे पहले केएल राहुल का हाथ में पंजाब टीम की कमान थी, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही वह टीम से अलग हो गए। केएल राहुल अब आईपीएल की नई टीम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ का हिस्सा बन चुके हैं। उन्हें 17 करोड़ रुपयों में साइन किया गया है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। वह पहले टीम के उप कप्तान रह चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को पंजाब ने किया था रिटेन
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह को पहले ही रिटेन कर लिया था। कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल ने यह बयान दिया कि वह लम्बे समय से इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं और यह मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। पंजाब किंग्स ने इस बार शिखर धवन को भी खरीदा है। ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि शिखर धवन और मयंक अग्रवाल में से कोई एक पंजाब टीम का कप्तान बनेगा।
इस बार ये दो नई टीमें खेलेंगी आईपीएल
आईपीएल के नए सीजन में इस बार दो नई टीमों को शामिल किया गया है। पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। वहीं दूसरी टीम गुजरात टाइटंस है। पहली बार आईपीएल खेलने जा रही लखनऊ की टीम ने केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। वहीं लंबे समय से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात की टीम को लीड करते नजर आएंगे।
Written by: Saniya Parveen
खेल-कूद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।
मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।
-
नेशनल15 hours ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन17 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
इंडस्ट्रियल कॉपरेशन, टूरिज्म एंड वोकेशनल एजुकेशन के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे यूपी और जापान का यामानाशी प्रान्त
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना