Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, अब मयंक अग्रवाल करेंगे टीम को लीड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने से पहले पंजाब की टीम ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल अब पंजाब किंग्स के नए कप्तान हैं। मयंक एक सलामी बल्लेबाज़ हैं। इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू सत्र में (2017-18 ) में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं।

बता दें कि इससे पहले केएल राहुल का हाथ में पंजाब टीम की कमान थी, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले ही वह टीम से अलग हो गए। केएल राहुल अब आईपीएल की नई टीम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’ का हिस्सा बन चुके हैं। उन्हें 17 करोड़ रुपयों में साइन किया गया है। मयंक अग्रवाल 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं। वह पहले टीम के उप कप्तान रह चुके हैं।

इन खिलाड़ियों को पंजाब ने किया था रिटेन

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह को पहले ही रिटेन कर लिया था। कप्तान बनने के बाद मयंक अग्रवाल ने यह बयान दिया कि वह लम्बे समय से इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हुए हैं और यह मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है। पंजाब किंग्स ने इस बार शिखर धवन को भी खरीदा है। ऐसे में यह अंदेशा लगाया जा रहा था कि शिखर धवन और मयंक अग्रवाल में से कोई एक पंजाब टीम का कप्तान बनेगा।

इस बार ये दो नई टीमें खेलेंगी आईपीएल

आईपीएल के नए सीजन में इस बार दो नई टीमों को शामिल किया गया है। पहली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। वहीं दूसरी टीम गुजरात टाइटंस है। पहली बार आईपीएल खेलने जा रही लखनऊ की टीम ने केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें कप्तान बनाया है। वहीं लंबे समय से मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात की टीम को लीड करते नजर आएंगे।

Written by: Saniya Parveen

 

खेल-कूद

भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला

Published

on

Loading

चेन्नई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से शनिवार भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले पहले टी20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। पहला टी20 भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता.भारतीय स्पिनर के सामने मेहमान बल्लेबाज असहाय दिखे। वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज सस्ते में ढेर हो गए। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगा वहीं जोस बटलर एंड कंपनी पलटवार के इरादे से उतरेगी।

भारतीय टीम दूसरे टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले साढे छह बजे होगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने पेसर्स पर विश्वास जताया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए। भारत ने एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारा जबकि उसकी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल थे।

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending