उत्तर प्रदेश
अमरोहा: रामलीला में एक दूसरे से भिड़े राम और रावण, वीडियो वायरल
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में रामलीला मंचन के समय श्रीराम और रावण बने कलाकारों के बीच मारपीट हो गई। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। रामलीला देख रहे लोग स्टेज पर रामलीला मंचन के समय श्रीराम और रावण बने कलाकारों के बीच मारपीट हो गई। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। रामलीला देख रहे लोग स्टेज पर चढ़े तथा दोनों के बीच हो रहे झगड़े को किसी तरह शांत कराया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई में रामलीला मंचन हो रहा था, जिसमें गांव के ही कलाकार रामलीला का मंचन करते हैं। स्टेज पर श्रीराम और रावण युद्ध का मंचन हो रहा था, तभी रावण बने कलाकार ने श्रीराम बने कलाकार को धक्का दे दिया। इससे कलाकार गिर गया। इसी बात को लेकर रावण बना कलाकार स्टेज पर ही झगड़े के बाद मारपीट होने लगी। झगड़ा होने पर रामलीला देख रहे गांव के लोग स्टेज पर पहुंचे तथा दोनों को किसी तरह शांत कराया।
श्रीराम बने कलाकार ने अपने कपड़े उतारे तथा मेकअप हटाकर वहां से चला गया। देर रात किसी तरह रावण युद्ध का मंचन पूरा कराया गया। रविवार को इसी बात को लेकर गांव में पंचायत भी हुई। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने तथा तहरीर मिलने पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश
शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का कुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश
महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे आस्था के जन समागम महाकुम्भ में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों की दुनिया विस्तार लेने लगी है। शैव उपासक संन्यासी अखाड़ों के छावनी क्षेत्र में प्रवेश के बाद बुधवार को विष्णु उपासक वैष्णव अखाड़ों का भी भव्य छावनी प्रवेश हुआ। शहर में जगह जगह वैष्णव अखाड़ों के संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
वैष्णव अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा में दिखा राम भक्ति का अद्भुत रंग
संगम की रेती में बसी अखाड़ों की दुनिया में शिव उपासक अखाड़ों के छावनी प्रवेश के समापन के बाद अब वैष्णव अखाड़ों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। शहर के केपी ग्राउंड परिसर से तीनों वैष्णव अखाड़ों की भव्य छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत हुई। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य की अगुवाई में यह प्रवेश यात्रा निकाली गई जिसमें दस हजार से अधिक वैष्णव उपासक संतो ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास का कहना है कि प्रवेश यात्रा में तीनों वैष्णव अखाड़ों के सौ से अधिक महा मंडलेश्वर और द्वाराचार्य ने हिस्सा लिया।
प्रवेश यात्रा में वैष्णव संतो के युद्ध कला प्रदर्शन पर जमकर हुई पुष्प वर्षा
तीनों वैष्णव अखाड़ों ने संयुक्त रूप से अपनी छावनी प्रवेश यात्रा निकाली जिसे देखने के लिए शहर के मार्गों में दोनों तरफ हज़ारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा में सबसे आगे तीनों अखाड़ों के इष्ट भगवान हनुमान की धर्म ध्वजा और मूर्ति के बाद अखाड़ों के खालसों की रंग बिरंगी धर्म ध्वजा लहरा रही थी। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य के रथ के बाद गाजे बाजे और बैंड बाजे के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट की सवारी में सिंहासन में विराजमान संत चल रहे थे। इन सबके बीच वैष्णव अखाड़ों के संतों के युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला के संकल्प को दर्शाती इस युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे संतो पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। मेला प्रशासन की तरफ से भी वैष्णव अखाड़ों का महा कुम्भ क्षेत्र पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
मनोरंजन3 days ago
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके