Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

क्रिकेट

SA vs IND: 13 भारतीय बल्लेबाज नहीं बना सके दहाई का स्कोर, इन 3 कारणों से हारी रोहित ब्रिगेड

Published

on

IND vs SA 1st Test

Loading

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से करारी हार थमाई। भारत का साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना अब और बढ़ गया है। रोहित ब्रिगेड भी 31 साल बाद भी सीरीज जीतने में असफल रहेगी।

बात करें पहले टेस्ट मैच की तो भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली। मार्को यान्सन ने नाबाद 84 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ही सिमट गई। विराट कोहली और शुभमन गिल दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं भारत की हार के तीन बड़े कारण।

भारतीय खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी

भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का न चलना रहा। पहली और दूसरी पारी को मिलाकर देखा जाए तो 13 बल्लेबाज दोहरे अंक तक का स्कोर नहीं कर पाए। इसमें रोहित का भी नाम शामिल रहा। रोहित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके। दूसरी पारी में मात्र दो बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सके।

शार्दुल और कृष्णा ने लुटाए रन

शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में लाइनलेंथ की कमी देखने को मिली। प्रसिद्ध कृष्णा के टेस्ट डेब्यू को विपक्षी खिलाड़ी ने न भूलने वाला बना दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कृष्णा के खिलाफ जमकर रन बटोरे। कृष्णा ने 20 ओवर में 93 रन खर्च किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 19 ओवर में 191 रन खर्च किए। हालांकि, दोनों को एक-एक विकेट मिला।

डीन एल्गर की बेजोड़ पारी

साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। एक छोर संभालते हुए एल्गर ने 185 रन की पारी खेल गए। भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए परेशान दिखे। एल्गर की पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 163 की बढ़त हासिल हुई थी। बाद में गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 131 रन पर समेट दिया।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending