उत्तर प्रदेश
आकांक्षात्मक से आगे बढ़कर विकसित जनपद बन रहा सिद्धार्थनगर: मुख्यमंत्री योगी
सिद्धार्थनगर/लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के लगातार प्रयासों से सिद्धार्थनगर जनपद के पिछड़ेपन का दंश मिट गया है। अब तक आकांक्षात्मक जनपद की श्रेणी में आने वाला यह जिला अब विकसित जनपद के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जुड़ चुका है और यह संकल्पना ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ से ही साकार होगी लेकिन विकसित उत्तर प्रदेश तभी होगा, जब सिद्धार्थ नगर विकसित होगा और इसके लिए भाजपा का होना बहुत जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा होली से पूर्व शुक्रवार को जनपद मुख्यालय पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास सहित ₹1885 करोड़ की 551 विकास परियोजनाओं का उपहार दिया।
जनपद के पिछड़ेपन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जिला दशकों से इसीलिए पिछड़ा रहा, क्योंकि न यहां जीवन जीने के लिए बुनियादी सुविधाएं थीं, न ही रोजगार के अवसर। माफिया गरीबों का हक मार जाता था और सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलता ही नहीं था। अपने निजी अनुभव साझा करते हुए उन्होंने इंसेफेलाइटिस से मासूम बच्चों की मौत की चर्चा भी की और कहा कि पिछली सरकारों ने कभी इन विषयों पर ध्यान नहीं दिया। जबकि आज डबल इंजन की सरकार ने माफिया और मच्छर दोनों को ही समाप्त कर दिया है। सिद्धार्थनगर में शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा सुलभ हुई है। गरीबों को आवास मिल रहा है, 05 लाख तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिला है, 05 वर्ष तक मुफ्त राशन की व्यवस्था हुई है। डबल इंजन सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को दिया। जनसभा के बीच उन्होंने जनता से पूछा कि मुफ्त राशन, आवास, और स्वास्थ्य बीमा कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें दे सकती थीं, क्या राममंदिर निर्माण पिछली सरकारों के दौर में संभव था, जनता की ओर से एक स्वर में “नहीं” की आवाज आई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत 11वें नंबर पर था लेकिन प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से आज भारत दुनिया का 05वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हमारा देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने स्थानीय सांसद जगदम्बिका पाल की कर्मठता को भी सराहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय जब जगदम्बिका पाल कांग्रेस के सांसद थे, तब भी संसद में मेरे स्वर में स्वर मिलाते हुए इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ाई लड़ते थे। आज भी यह सिद्धार्थनगर के लिए जितनी मेहनत करते हैं, वह 40 साल के किसी युवा जैसा है। ऐसा ऊर्जावान सांसद चुनने के लिए यहां की जनता बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थनगर के विकास के लिए जगदम्बिका पाल का सांसद होना बहुत जरूरी है
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
● तेतरी-सोहास-लोटन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● बांसी-धानी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी 1 से किमी 25 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी 1 से किमी 17.10 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● मेंहदावल-रुदौली-डुमरियागंज राजमार्ग संख्या-160 के चैनेज 37.000 से 52.200 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● डुमरियागंज-बांसी मार्ग के औराताल-गौराबाजार मार्ग पर राप्ती नदी सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ● मारूखर्गकला के पास बूढ़ी राप्ती नदी पर सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ● सोनपुर बंधे से गजरहवा गांव के मध्य जमुआर नाले पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ● इटवा एवं कपिलवस्तु नगर पंचायत का भवन ● डुमरियागंज के तिगोड़वा में राजकीय महाविद्यालय मिश्रौलिया (मिठवल) ● महादेवा नानकार (शोहरतगढ़) एवं बुद्धिखास (भनवापुर) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ● सिकहरा ताल ड्रेन
परियोजनाएं जिनका शिलान्यास हुआ
● जिगनिहवा-चेतिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● डिड़ई-बेलौहा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ●राप्ती नदी के दाएं तट पर स्थित डुमरियागंज-बांसी तटबंध के किमी 0.600 से 32.865 तक का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ● बलरामपुर एवं सिद्धार्थनगर में राप्ती मुख्य नहर के किमी 50.000 से किमी 125.682 के मध्य एवं निकली वितरण प्रणाली पर कुलाबा ●कैम्पियरगंज शाखा के विभिन्न स्थलों (किमी-26.500, किमी-33.600, किमी-36.610) पर ड्रेनेज साइफन ● इटवा शाखा के किमी 18.300 से किमी 25.300 एवं डाउन स्ट्रीम की सभी नहरों का पुनुरुद्धार ● सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज में कैम्पियरगंज शाखा पर प्रेशर प्रणाली द्वारा सिंचाई परियोजना
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन