अन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका संकट: पुलिस अधिकारी का विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का वीडियो वायरल
कोलंबो। पड़ोसी देश श्रीलंका के हालात इस समय बहुत खराब हैं, देश में गृहयुद्ध की स्थिति है। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर लिया। राजपक्षे राजभवन छोड़कर किसी गुप्त स्थान में ठहरे हुए हैं।
प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कोलंबो में हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। श्रीलंका में प्रदर्शन के बीच अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहा है।
श्रीलंकाई पत्रकार द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में, पुलिसकर्मी अपनी बाइक पार्क करता है, और हेलमेट फेंकते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ मिलकर गोटबाया राजपक्षे के विरोध व प्रदर्शनकारियों के समर्थन में नारे लगाने लगता है। विरोध प्रदर्शन में उनकी भागीदारी की सराहना करने वाले प्रदर्शनकारियों ने तालियों के साथ पुलिस अधिकारी का स्वागत किया।
A police officer supports the protest amidst loud applause from the protestors. #LKA #SriLanka #SriLankaCrisis #July9th pic.twitter.com/Ld9tgFS6Qi
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 💉 (@SriLankaTweet) July 9, 2022
राजपक्षे परिवार के खिलाफ आंदोलन
बता दें कि श्रीलंकाई मीडिया के मुताबिक, कोलंबो में हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए सड़क पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।
इससे पहले उनके भाई और तत्कालीन पीएम महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था। जिसके बाद दबाव में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इस बार प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के विरोध में सड़क पर उतरे हैं।
प्रदर्शनकारियों का मानना है कि श्रीलंका में मौजूदा हालात के लिए राजपक्षे परिवार जिम्मेदार है। देश इस वक्त भयंकर आर्थिक तंगी झेल रहा है। दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे दूध, ईंधन, खाने-पाने की चीजों का अकाल पड़ा है। लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और राजपक्षे परिवार के खिलाफ बड़ा आंदोलन जारी रखा हुआ है।
कई पुलिसकर्मी घायल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस हिंसक प्रदर्शन में दो पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 21 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
अमेरिका। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन आगामी 14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे। यही उनका विदाई भाषण भी होगा। इसके लिए ह्वाइट हाउस ने तैयारी शुरू कर दी है। नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पांच दिन पहले यानि बुधवार को ओवल ऑफिस से बाइडेन का यह विदाई भाषण होगा। बीस जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए बाइडेन का यह अंतिम भाषण होगा, जो रात आठ बजे आरंभ होगा।
इससे पहले बाइडेन सोमवार को विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक वर्षों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई ‘डिबेट’ में बाइडन (82) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य बाइडेन के इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे और अंतत: बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का फैसला किया था।
बाइडेन की जगह कमला हैरिस से हुआ ट्रंप का मुकाबला
बाइडेन की पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया। इसके बाद अमेरिकियों को देश की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें चुनाव में हरा दिया। इस प्रकार ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए। हालांकि बाइडेन का दावा है कि यदि वह नैतिक दबाव में पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा सकते थे।
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल22 hours ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन