बिजनेस
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी; सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 21700 के पार
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबारी सप्ताह के आख़िरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव दिखा। सपाट शुरुआत के बाद बाजार में तेजी आई पर फिर बिकवाली शुरू हो गई। सपाट शुरुआत के बाद 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 122.61 अंक चढ़कर 71,551.04 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 45.45 अंक बढ़कर 21,763.40 अंक पर रहा।
सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 99.81 (0.13%) अंकों की बढ़त के साथ 71,530.12 के स्तर पर जबकि निफ्टी 14.35 (0.07%) अंकों की बढ़त के साथ 21,732.30 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई। भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।
जापान और चीन के बाजार में दिखी हरियाली
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
RBI के मौद्रिक नीति निर्णय के बाद ब्याज दरों में कटौती के समय के बारे में अनिश्चितता के बीच गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क 723.57 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर 71,428.43 पर बंद हुआ। निफ्टी 212.55 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 21,717.95 अंक पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 81.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
9% तक उछले यस बैंक के शेयर
यस बैंक लिमिटेड के शेयर शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान 9 प्रतिशत तक चढ़ गए क्योंकि बैंक ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्लॉक सौदों के माध्यम से निजी ऋणदाता में 5,000-7,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा था। हालांकि ऊपरी स्तरों से शेयर में बिकवाली दिखी।
बैंक ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि यह खबर काल्पनिक लगती है। यस बैंक के शेयरों में लगातार चौथे दिन हरे निशान पर कारोबार होता दिख रहा है। फिलहाल बैंक के शेयर 3.50% की बढ़त के साथ 31.05 रुपये के भाव पर करोबार करते दिख रहे हैं। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर 32.85 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंचे।
नेशनल
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
नई दिल्ली। देश आज यानि 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर आज हम आपको उन तीन भारतीय बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सही मायनों में अंग्रेजों से गुलामी का बदला लिया है। आईए जानते हैं कौन हैं वो 3 भारतीय बिजनेसमैन…
रतन टाटा
बात 1999 की है, जब टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा और उनकी टीम को विदेश में ‘अपमान’ का सहना पड़ा था। यह घटना तब की है जब रतन अपने ऑटो बिजनेस को बेचने के लिए फोर्ड के पास गए थे तब वहां टाटा की बहुत बेइज्जती की गई। लेकिन 9 साल बाद वक्त ने ऐसी करवट बदली की टाटा ने अमेरिका की मशहूर कंपनियों में से एक जगुआर और लैंड रोवर को खरीद लिया। टाटा के JLR को खरीदने के बाद उस समय फोर्ड के चेयरमैन बिल बोर्ड ने टाटा को धन्यवाद दिया और कहा कि जेएलआर को खरीदकर आपने हम पर बड़ा अहसान किया है। काडले के मुताबिक, उनकी इस बात पर खूब तालियां बजी थी।
रूबेन सिंह
लंदन में एक सिख अरबपति ने अंग्रेजों जिस अंदाज में बदला लिया वह बहुत ही अनोखा है। दरअसल, AlldayPA के सीईओ रूबेन सिंह की पगड़ी को एक अंग्रेज ने बैंडेज बता दिया जिसके बाद रूबने ने अपने अंदाज में उस अंग्रेज से बदला लिया।
रूबेन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हाल ही में किसी ने मेरी टर्बन को ‘बैंडेज’ कहा। टर्बन मेरा ताज है और मेरा गर्व। उन्होंने अंग्रेज को चैलेंज किया कि वह अपनी टर्बन को अपनी रॉल्स रॉयस कारों के साथ मैच करेंगे और वो ही पूरे हफ्ते। अंग्रेज ने शर्त लगाई थी कि रूबेन सिंह अपनी टर्बन को अपनी कार के रंग के समान सात दिनों तक नहीं रखते। लेकिन रूबेन ने अंग्रेज को अपने अंदाज में करार जवाब दिया।
अलवर के राजा जय सिंह
अलवर के राजा ने रॉल्स राय कंपनी की ओर से बेज्जती का बदला एक दिलचस्प तरीके से लिया था। उन्होंने कंपनी की महंगी गाड़ियों से नगरपालिका को सौंप कर उससे कचरा उठवाया था।
जब यह बात पूरे विश्व में फैली की विश्व की नं. 1 कार रोल्स रॉयस की साख मिट्टी में मिल गई। इसके चलते कंपनी ने भारत में राजा को टेलीग्राम में माफी लिखकर भेजी और विनती की कि रोयस रॉयल कार से कचरा न उठवाएं यही नहीं, कंपनी ने राजा को 6 कारें भेंट स्वरूप फ्री में भेजीं।
जब राजा जयसिंह को यह पता लगा कि रोल्स रॉयस वालों को उनकी गलती का सबक मिल चुका है तब जाकर राजा ने उन कारों से कचरा साफ करना बंद करवाया।
दरअसल, लंदन भ्रमण के दौरान अलवर के राजा जयसिंह साधारण कपड़ों में लंदन की बांड स्ट्रीट की घूम रहे थे। इसी बीच उनकी नजर रोल्स रॉयस कार के शोरूम पर पड़ी।
कार उन्हें देखने में आकर्षक लगी जिसके चलते कार की कीमत को पूछने के लिए वे शोरूम में घुस गए। राजा को अन्य भारतीयों की तरह मानते हुए शोरूम के सेल्समैन ने उन्हें बुरी तरह झिड़का और बेइज्जती करके उनको वहां से भगा दिया। जिसके बाद उन्होंने अंग्रेजों से बदला लेने का फैसला किया।
-
नेशनल1 day ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो