उत्तर प्रदेश
एक वोट की ताकत से खत्म हुआ है पांच सदी का इंतजार : योगी आदित्यनाथ
कुशीनगर। हमने बदलते हुए भारत को देखा है। भारत ने तकनीक के माध्यम से अपनी तकदीर को बदला है। हमारा भारत आज किसी के सामने झुकता नहीं और न तो अपने लक्ष्य से हटता है। ये आपके वोट की ही ताकत है कि पांच सदी का इंतजार खत्म हुआ और अयोध्या में भव्य श्रीराम लला का मंदिर बनकर तैयार हुआ। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कसया में आयोजित जनसभा के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने कुशीनगर से ₹2,134 करोड़ की 483 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम योगी ने पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत प्रदेश के 20 हजार किसानों को सोलर पम्प की स्थापना हेतु चयन पत्र वितरण का शुभारंभ और ₹60 करोड़ की लागत से 25 जनपदों के 49 विकासखंडों में किसान कल्याण केंद्रों का शिलान्यास भी किया।
होली के पहले होली का उपहार लेकर आपके पास आए हैं : योगी
उन्होंने कहा कि प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकंपा वाला जनपद है कुशीनगर। भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित कुश्मावती ही आज हमारे सामने कुशीनगर के रूप में है। भगवान बुद्ध ने इसे अपने महापरिनिर्वाण के लिए चुना। जैन तीर्थंकर महावीर जी ने कुशीनगर की पावा नगरी को चुना। मगर समय के अनुरूप तकनीक और प्रौद्योगिकी ना मिलने के कारण यहां पलायन की स्थिति बनी थी। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यहां की सभी समस्याओं का समाधान निकाला। इसी का परिणाम है कि आज यहां कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। इसके अलावा तमकुही में गन्ना बीज संस्थान का आधुनिक कॉलेज का भी निर्मित होगा। इन आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए किसानों की आमदनी को कई गुना तक बढ़ाने में मदद मिलेगी। आज हम सब होली के पहले होली का उपहार लेकर आपके पास आए हैं। पडरौना में भगवान बुद्ध के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय महात्मा बुद्ध के प्रति हमारा नमन है।
सीएम ने गिनाईं विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर में एयरपोर्ट होगा ये कभी किसी ने नहीं सोचा था। मगर, आज यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित है। यहां मेडिकल कॉलेज का बहुत जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। जब एक अच्छी सरकार चुनकर आती है तो समृद्धि के साथ साथ संस्कृति का संवर्धन भी करती है। मुख्यमंत्री ने कुशीनगर में संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि जनपद में 9 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। इसके अलावा 6 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि, 70 हजार से अधिक गरीबों को पीएम आवास प्रदान किये जा चुके हैं। इसी प्रकार हजारों मुसहर और वनटांगिया जनजाति के लोगों को मुख्यमंत्री आवास के अंतर्गत आवास दिये गये हैं। उन्होंने दिव्यांग योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्वच्छ भारत अभियान की उपलब्धियां गिनाईं।
लक्ष्मी जी कमल पर बैठकर ही आती हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार युवाओं के लिए आजीविका के साधन भी उपलब्ध करा रही है साथ ही साथ जन जन की आस्था का भी सम्मान किया जा रहा है। सीएम ने सवाल भी पूछा कि क्या सपा, बसपा या कांग्रेस की सरकार होती तो राम मंदिर का निर्माण हो पाता। उन्होंने कहा कि आज देश की आवाज है, ”फिर एक बार मोदी सरकार।” अगर विकास और समृद्धि चाहिए तो इसके लिए लक्ष्मी जी की कृपा भी चाहिए और लक्ष्मी जी कमल पर बैठकर ही आती हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा, सांसद सांसद विजय कुमार दुबे, राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, विधायक विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गौड़, सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ असीम कुमार राय, मनीष कुमार जायसवाल, पंचानन्द पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल और अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
पडरौना से वाल्मीकि नगर बैराज नेपाल सीमा तक मार्ग का बौड़ीकरण एवं सुहढ़ीकरण, बड़हरा-लक्ष्मीपुर-अथरहा मार्ग के अधरहा घाट पर छोटी गंडक नदी पर सेतु, रामपुर-गोनहा-छितौनी मार्ग के मदरहचा घाट पर छोटी गंडक नदी पर सेतु, 55 टी.पी.डी. क्षमता का सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, फाजिलनगर में निनी स्टेडियम, ड्रग वेयर हाउस का लोकार्पण सीएम योगी ने किया।
शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं
नवीन जिला कारागार (बंदी क्षमता-1,026), पडरोना-बांसी घाट मार्ग के किमी 1 से किमी 4 का सुहढ़ीकरण, सीसी रोड, आरसीसी नाला, एनएच-730 पर बड़ी नहर पुलिया से जंगल बेलवा खिरकिया तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, पडरौना-मंसाछापर-बलकुड़िया-पिपरा मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, कसया-रामकोला से गोनाई-छपरा संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, टेकुआटार-रगड़गंज-मथौली मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, राजाराम मिश्र मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, बीएमसीटी मार्ग के किमी 169 से बाएं निकलकर जीरो सरैया खुर्द बिहार बॉर्डर तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सिसवा-खड्डा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, कप्तानगंज-झांगा मार्ग के किमी 0 से किमी 15.750 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, होतिंमपुर-गोबरही पिच रोड मंसाछापर रोड से सुरजनगर तक रोड, बसडीला से डोमन छपरा मार्ग का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
उत्तर प्रदेश
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिरा 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका
कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन की दूसरी मंजिल पर निर्माणाधीन लेंटर अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था। दूसरी मंजिल पर छत का लेंटर अचानक गिर पड़ा। लेंटर गिरने के बाद मलबे में 35 से 40 मजदूर दब गए।
ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक मलबे से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। तीन मजदूरों की हालत गंभीर है। इन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। मलबे में दबे हुए बाकी मजदूरों को निकालने के लिए लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। मंत्री असीम अरुण ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है। जल्द ही सभी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा। मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका। डीएम, मंत्री, एसपी और रेलवे के अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं।
बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत यह निर्माण किया जा रहा था। लेंटर गिरते ही जोरदार आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत और बचाव का काम तेज करने के निर्देश दिए हैं।
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
नेशनल1 day ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल2 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन
-
मनोरंजन2 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन