Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

झारखंड में आज भी होगी बारिश, कई जिलों में ओलावृष्टि के आसार

Published

on

Loading

रांची। झारखंड के कई इलाकों में आज भी बारिश जारी रहने का अनुमान है। रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ का तीव्र असर झारखंड में देखा जा रहा है। इसके अलावा बंगाल में सिस्टम बना है, जिस कारण राज्य में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है। आज भी पूरे राज्य में झमाझम बारिश की संभावना है व वज्रपात और ओलावृष्टि को लेकर लोगों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है. इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम केंद्र के अनुसार, आज पूरे राज्य में अच्छी खासी बारिश दर्ज की जाएगी। वहीं, पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी की गई है व कुछ जिलों में तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई है, जिनमें गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, हजारीबाग, चतरा, सिमडेगा, खूंटी व बोकारो में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया वही ओलावृष्टि को लेकर कुछ जिलों में विशेष चेतावनी जारी की गई है, जिनमें खासतौर पर गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार शामिल है। यहां पर खासकर किसान भाइयों को काफी सचेत रहने की जरूरत है। उन्हें अपनी फसल की खास देखभाल करनी होगी।

Continue Reading

झारखण्ड

सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में बन रहे विधायकों के आवास का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Published

on

Loading

रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में बन रहे विधायकों के आवास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आवास के अलावा यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स बिजली प्लेग्राउंड चिल्ड्रन पार्क ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का वास्तविक स्थिति को देखा। निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकगण को आवास मुहैया कराया जा सके। इस मौके पर निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को आगामी जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया गया।

जगन्नाथपुर में बन रहे विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा। निर्माणाधीन इस परिसर में 70 डुपलेक्स बन रहे हैं जिसकी आधारशिला 20 नवंबर 2022 को रखी गई थी. 43.5 एकड़ भूमि पर 216 करोड़ की लागत से बन रहे विधायक आवासीय परिसर में डुपलेक्स के अलावा एक प्रेक्षागृह, एक इनडोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क आदि की सुविधा रहेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी विधायकों के लिए आवासीय व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है। जिस वजह से राजधानी के अलग-अलग जगह में ये रह रहे हैं. यहां एक साथ आवासीय सुविधा होने से काफी सहूलियत मिलेगी. एक ही कैंपस में रहने के लिए हमारे विधायकों को बेहतर और व्यवस्थित और सभी सुविधाओं से युक्त आवास मिलेगा।

Continue Reading

Trending