प्रादेशिक
मुंबई के डोम्बिवली रेलवे स्टेशन पर एक दूजे में खोया ये कपल, किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
‘पर्दा नहीं कोई खुदा से, बंदों से पर्दा करना किया, जब प्यार किया तो डरना क्या.’ ये देखिए आज के सलीम और अनारकली को. इस मोमेंट के मुगले आजम जीआरपी ने इन पर केस दर्ज कर लिया है. जब इश्क दीवाना होता है तो दुश्मन जमाना होता है. सो, केस तो होना ही था. यह लविंग कपल दिन-दहाड़े यूक्रेन पर फायर नहीं बरसा रहे थे. इनका जुर्म इतना था कि ये एक दूसरे पर फ्लावरी किसिंग बरसा रहे थे. प्यार दोनों ने किया, बुरा जमाने को लगा और जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया. घटना मुंबई से सटे डोंबिवली रेलवे स्टेशन की है.
प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर 11 बजकर 4 मिनट की मुंबई लोकल…बेखबर किसिंग कपल
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल pic.twitter.com/GUAXXjdWS8
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर इस किसिंग कपल का कहर दुनिया भर में छा गया है. क्योंकि इनकी किसिंग के 21 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. प्लेटफॉर्म के किनारे खड़े होकर यह कपल दुनिया भूल कर एक दूसरे को हग और किस कर रहे हैं. इस वीडियों में पीछे से रेलवे का अनाउंसमेंट भी सुनाई दे रहा है. लेकिन इस जोड़ी को उस अनाउंसमेंंट से क्या लेना-देना. ट्रेन आए या जाए, अपनी बला से…इनके लिए तो वक़्त बस यहीं रुक जाए.
इश्क दीवाना तो दुश्मन जमाना, जीआरपी ने किया केस
डोंबिवली रेल्वे स्टेशनवर तरुण-तरुणी किसिंग करत असतानाचा व्हिडीओ व्हायरल #Couple #Kissing #SocialMedia #ViralVideo pic.twitter.com/KBK462Ov7c
— Anish Bendre (@BendreAnish) March 12, 2022
मुंबई से सटे ठाणे जिला के डोंबिवली रेलवे स्टेशन की यह घटना है. इस मामले में डोंबिवली रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. अब पुलिस को इस जांच में क्या मिलेगा, यह तो भगवान जाने. वीडियो में जो अनाउंसमेंट सुनाई दे रहा है, उसमें कहा जा रहा है, ‘ प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई मुंबई लोकल 11 बज कर 4 मिनट की है ‘ इस घटना से स्थानीय लोग नाराज बताए जा रहे हैं. उनकी नाराजगी की वजह कुछ और है. इनका कहना है कि बढ़ते गुनाहों से डोंबिवली पहले ही बदनाम है, अब चुम्मा-चाटी सरेआम है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कोई इस कपल पर शोले बरसा रहा है तो कोई शबनम. कोई इसे बेशर्मी बता रहा है तो कोई बगावत. लेकिन इस कपल के दिलों में तो भई गोविंदा की तरह गाना चल रहा है, मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरी मर्जी’
उत्तर प्रदेश
लखनऊ में पत्नी और चार बेटियों का हत्यारा बदर गिरफ्तार, 25 हजार रु का था इनाम
लखनऊ। राजधानी के नाका इलाके में एक जनवरी को होटल के कमरे में अपने बेटे के साथ मिलकर परिवार के पांच लोगों की हत्या करने के आरोपी बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 27 दिनों तक पुलिस को चकमा देने के बाद बदर को लखनऊ से ही पकड़ा गया। पुलिस ने इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
बदर की तलाश में लखनऊ, आगरा, कानपुर और संभल समेत कई जिलों की पुलिस टीम जुटी हुई थी। पुलिस ने आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर जनता से उसकी जानकारी देने की अपील की थी। आखिरकार, सरोजनीनगर के एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से पुलिस को बदर को पकड़ने में सफलता मिली।
पुलिस ने जब उससे हत्या की वजह पूछी तो बदर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। दबाव बनाने पर भी वह गुमराह करने वाले जवाब देता रहा। पुलिस को आशंका है कि बदर, अरशद की ही तरह गलत बयान देकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है।
पत्नी बेटियों की हत्या कर फरार था
नाका स्थित शरणजीत होटल में 31 दिसंबर की रात बदर अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी व बेटियों की हत्याकर फरार हो गया था। बदर आगरा का रहने वाला था और 30 दिसंबर 2024 को अपने परिवार के साथ लखनऊ आया हुआ था। हत्या के बाद से ही बदर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही थी। नाका पुलिस ने कोर्ट से बदर का एनबीडब्ल्यू भी जारी कराया था, जिसके बाद डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने गिरफ्तारी के लिए बदर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी बदर को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
-
नेशनल3 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
खेल-कूद2 days ago
कोल्डप्ले का शो देखने पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में 4 लोगों को अजीबोगरीब सजा, मौत का फरमान सुनाने के साथ ही 80 साल कैद की सजा
-
राजनीति3 days ago
नितीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
-
नेशनल3 days ago
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने फहराया तिरंगा, जवानों को बांटी मिठाई
-
उत्तराखंड2 days ago
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, इस मौके पर क्या बोले सीएम धामी
-
नेशनल3 days ago
वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी की तबीयत बिगड़ी, भक्तों में भारी मायूसी