उत्तर प्रदेश
बीजेपी विधायक केतकी सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल, बोलीं-‘गरीब के घर बुलडोजर चल जाता तो तहसील में आग लगा देती’
बलिया के बांसडीह विधानसभा से विधायक और बीजेपी नेता केतकी सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक अवैध कब्जे को खाली कराने बुलडजोर लेकर पहुंचे तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुनाते और धमकी देते नजर आ रही है। वायरल वीडियो बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।
तहसीलदार को धमकाया
वायरल वीडियों में विधायक केतकी सिंह तहसीलदार से कह रही है कि आपके पास अगर बुलडोजर की ताकत थी तो आप घर गिराने चले आए। हमारे पास शब्दों की शक्ति है। अगर आप घर गिरा देते तो मैं पूरे तहसील में खुद आग लगा देती। विधायक केतकी के साथ वीडियों में पूर्व प्रधान राजू दूबे भी तहसीलदार को के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है।
सपा प्रमुख ने साधा निशाना
बता दें कि विधायक केतकी सिंह के वायरल हुए इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि विकास कार्यो के सत्ता से जुड़े लोगों को जिस प्रकार बेहिसाब दर पर करोड़ों का मुआवजा दिया जा रहा है। इसी प्रकार की दर आम आदमी को भी दी जाए। जिनके घर पर विद्वेषवश बुलडोजर से कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे लिखा कि मुआवजा भाजपाइयों के लिए लाभ पहुंचाने का नया तरीका बन गया है।
विकास कार्यों के नाम पर जिस बेहिसाब दर पर सत्ता से जुड़े लोगों को करोड़ों का मुआवज़ा दिया जा रहा है, वही दर आम आदमी को भी दी जाए व उनको भी जिनके जायज़ निर्माण पर केवल विद्वेषवश बुलडोज़र चलाया गया है।
भाजपाइयों को लाभ पहुँचाने में मुआवज़ा भ्रष्टाचार का नया तरीक़ा बन गया है। pic.twitter.com/z0sTw4xE23
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2022
विधायक ने दी सफाई
तहसीलदार को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एक गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन कुछ गरीब लोगों ने जानाकारी के अभाव में छप्पर बना लिया। अब वो छप्पर टूट जाने के बाद फिर से उसे बना रहे थे तभी कुछ अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर गिराने लगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर न चलाया जाए जब तक कोई ठोस कारण न हो।
उत्तर प्रदेश
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची
आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
धमकी भरे मेल में क्या?
ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
राजनीति2 days ago
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
-
नेशनल2 days ago
फेंगल तूफान ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है
-
नेशनल3 days ago
महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर की कीमत में ₹16.50 का इजाफा
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
खेल-कूद2 days ago
भारत के आगे झुका पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने को तैयार, लेकिन रख दीं ये तीन शर्तें
-
नेशनल2 days ago
लाल किला तोड़ दो, कुतुब मीनार को तोड़ दो, ताजमहल को तोड़ दो – मल्लिकार्जुन खरगे
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार में पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मेरा किया हुआ है: नीतीश कुमार