Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बीजेपी विधायक केतकी सिंह का धमकी भरा वीडियो वायरल, बोलीं-‘गरीब के घर बुलडोजर चल जाता तो तहसील में आग लगा देती’

Published

on

Loading

बलिया के बांसडीह विधानसभा से विधायक और बीजेपी नेता केतकी सिंह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक अवैध कब्जे को खाली कराने बुलडजोर लेकर पहुंचे तहसीलदार को जमकर खरी-खोटी सुनाते और धमकी देते नजर आ रही है। वायरल वीडियो बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है।

तहसीलदार को धमकाया

वायरल वीडियों में विधायक केतकी सिंह तहसीलदार से कह रही है कि आपके पास अगर बुलडोजर की ताकत थी तो आप घर गिराने चले आए। हमारे पास शब्दों की शक्ति है। अगर आप घर गिरा देते तो मैं पूरे तहसील में खुद आग लगा देती। विधायक केतकी के साथ वीडियों में पूर्व प्रधान राजू दूबे भी तहसीलदार को के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे है।

सपा प्रमुख ने साधा निशाना

बता दें कि विधायक केतकी सिंह के वायरल हुए इस वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि विकास कार्यो के सत्ता से जुड़े लोगों को जिस प्रकार बेहिसाब दर पर करोड़ों का मुआवजा दिया जा रहा है। इसी प्रकार की दर आम आदमी को भी दी जाए। जिनके घर पर विद्वेषवश बुलडोजर से कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे लिखा कि मुआवजा भाजपाइयों के लिए लाभ पहुंचाने का नया तरीका बन गया है।

विधायक ने दी सफाई

तहसीलदार को धमकी देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है। उन्होंने कहा कि एक गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन कुछ गरीब लोगों ने जानाकारी के अभाव में छप्पर बना लिया। अब वो छप्पर टूट जाने के बाद फिर से उसे बना रहे थे तभी कुछ अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के वहां बुलडोजर लेकर पहुंच गए और घर गिराने लगे। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट निर्देश है कि किसी गरीब के घर पर बुलडोजर न चलाया जाए जब तक कोई ठोस कारण न हो।

उत्तर प्रदेश

शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का कुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे आस्था के जन समागम महाकुम्भ में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों की दुनिया विस्तार लेने लगी है। शैव उपासक संन्यासी अखाड़ों के छावनी क्षेत्र में प्रवेश के बाद बुधवार को विष्णु उपासक वैष्णव अखाड़ों का भी भव्य छावनी प्रवेश हुआ। शहर में जगह जगह वैष्णव अखाड़ों के संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

वैष्णव अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा में दिखा राम भक्ति का अद्भुत रंग

संगम की रेती में बसी अखाड़ों की दुनिया में शिव उपासक अखाड़ों के छावनी प्रवेश के समापन के बाद अब वैष्णव अखाड़ों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। शहर के केपी ग्राउंड परिसर से तीनों वैष्णव अखाड़ों की भव्य छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत हुई। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य की अगुवाई में यह प्रवेश यात्रा निकाली गई जिसमें दस हजार से अधिक वैष्णव उपासक संतो ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास का कहना है कि प्रवेश यात्रा में तीनों वैष्णव अखाड़ों के सौ से अधिक महा मंडलेश्वर और द्वाराचार्य ने हिस्सा लिया।

प्रवेश यात्रा में वैष्णव संतो के युद्ध कला प्रदर्शन पर जमकर हुई पुष्प वर्षा

तीनों वैष्णव अखाड़ों ने संयुक्त रूप से अपनी छावनी प्रवेश यात्रा निकाली जिसे देखने के लिए शहर के मार्गों में दोनों तरफ हज़ारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा में सबसे आगे तीनों अखाड़ों के इष्ट भगवान हनुमान की धर्म ध्वजा और मूर्ति के बाद अखाड़ों के खालसों की रंग बिरंगी धर्म ध्वजा लहरा रही थी। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य के रथ के बाद गाजे बाजे और बैंड बाजे के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट की सवारी में सिंहासन में विराजमान संत चल रहे थे। इन सबके बीच वैष्णव अखाड़ों के संतों के युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला के संकल्प को दर्शाती इस युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे संतो पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। मेला प्रशासन की तरफ से भी वैष्णव अखाड़ों का महा कुम्भ क्षेत्र पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।

Continue Reading

Trending