हमारे नेता
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
नई दिल्ली। अटल जी होते तो आज सौ बरस के होते. अटल भारतीय राजनीति का एक समदर्शी विचार हैं. नेहरू के आलोचक हैं और प्रशंसक भी. लोहिया के सखा हैं और विरोधी भी. इंदिरा से सहमत भी हैं और असहमत भी. अटल राजनीति में कट्टरता से दूर उदारता के निकट खड़े हैं. भारत आजाद होते ही हिंसात्मक और कड़वी राजनीति के मुहाने पर था. जिन नेताओं ने देश की राजनीति को मनुजता की तरफ लौटाया उसमें एक नाम अटल बिहारी का भी है. जिनकी हस्ती में अपने दल से ज्यादा बल है.
नब्बे के दशक में धर्म, जाति, पंथ, संप्रदाय में फंसी राजनीति में भी अटल प्यार की पगडंडी बनाने की कोशिश करते हैं. काजल की कोठरी से साफ-सुथरे निकले हैं. जो विचारधारा से जुड़े हैं अटल उनके लिए भरोसा हैं और जो विचारधारा से दूर हैं उनके लिए उम्मीद. भारतीय राजनीति में अटल से दूर होता रास्ता आपको कटुता की तरफ ले जाएगा. अटल आदर्श भारतीय राजनेता का मानक कहे गए. वे सर्वसमावेशी राजनीति के शिखर पुरुष कहे जा सकते हैं. उनका मानना था कि बोलने के लिए वाणी चाहिए और चुप रहने के लिए वाणी और विवेक दोनों.
अटल जी सोलह साल लखनऊ के सांसद रहे और उस दौरान मैं जनसत्ता का राज्य संवाददाता. तब जनसत्ता खूब पढ़ा जाने वाला अखबार था. देश में उसका असर और रसूख था. अटल जी लखनऊ में होते थे तो मुझसे जरूर बात होती थी. मैं उनका मुंहलगा था. कहीं बैठकी हुई तो किसी ने मजाहिया अंदाज में वही कहा जो अक्सर कहा जाता था. ‘अटल जी आदमी अच्छे हैं लेकिन गलत पार्टी में हैं’. कहने वाले नेताजी विरोधी पार्टी के थे. वाजपेयी जी कहते है- “अगर मैं अच्छा आदमी हूं तो गलत पार्टी में कैसे रह सकता हूं और अगर गलत पार्टी में हूं तो अच्छा आदमी कैसे हो सकता हूं. अगर फल अच्छा है तो पेड़ खराब नहीं हो सकता”.
अटल जी के मिजाज के कई रंग
मैंने अटल जी के मिजाज के कई रंग देखे और उन्हें हर रंग में बेजोड़ पाया. ये बात 1999 की है. तब कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और अटल जी देश के प्रधानमंत्री. कल्याण सिंह ने किन्हीं विशेष कारणों से पार्टी नेतृत्व के खिलाफ झंडा उठा लिया था. वे अटल जी के भी खिलाफ हो गए. बाद में उन्हें मुख्यमंत्री पद भी छोड़ना पड़ा और रामप्रकाश गुप्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. जब यह विवाद चरम पर था, वाजपेयी जी लखनऊ आए. वे राजभवन में रुके. दोनों में आपकी कटुता इस हद तक बढ़ चुकी थी कि लखनऊ के अखबारों में उस रोज ये कयास भरी खबरें भी छपीं थी कि कल्याण सिंह राजभवन में प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगे या नहीं.
मैं ना टायर्ड हूं ना रिटायर होने जा रहा…
अटल जी के भीतर भवितव्यता का अनुमान कर लेने वाली सहज बुद्धि मौजूद थी. इसका भी मुझे परिचय मिला. यह बात जुलाई 1995 की है. भाजपा में इस बात को लेकर पशोपेश था कि अटल जी के नेतृत्व में चुनाव हो या आडवाणी को आगे कर. पुणे में हुई कार्यसमिति की बैठक में अटल जी पार्टी के अध्यक्ष तो चुने गए, पर पार्टी किसके चेहरे पर चुनाव लड़े इस बात पर भीतर भीतर बहस चल रही थी. अटल जी को इस बहस का अहसास था कि कुछ लोग आडवाणी को नेता बनाना चाहते हैं. तब तक आडवाणी मंदिर आंदोलन के हीरो हो चुके थे. उसी दिन शाम की रेस कोर्स की सार्वजनिक सभा में वाजयेपी अपने चुंबकीय व्यक्तित्व के साथ मंच पर थे. उनकी आवाज का संगीत सभा पर छाया था. आरोह-अवरोह. दो शब्दों के बीच नाटकीय विराम के साथ आंख मूंदना और फिर चीरने वाली नजरों से देखना. शायद इन्हीं वजहों से वाजपेयी जी का भाषण सुना नहीं, देखा जाता था.
एक झटके में वाजपेयी ने कहा, “कुछ लोगों को लग रहा है मैं थक गया हूं. कुछ समझते हैं कि मैं रिटायर हूंगा. मैं ना टायर्ड हूं ना रिटायर होने जा रहा हूं. चलिए आडवाणी जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. हम आगे बढ़ेंगे”. यह अटल जी का अपनी बात कहने का अंदाज था. विवाद खत्म हो चुका था. मगर असर ये था कि शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आडवाणी जी को कहना पड़ा कि चुनाव अटल जी के नेतृत्व में होगा. 1996 में चुनाव अटल जी के नेतृत्व में हुआ. अटल जी प्रधानमंत्री बने.
जब लखनऊ-दिल्ली फ्लाइट हुई हाईजैक
एक और किस्सा याद आ रहा है. बात 1993 की है. उस रोज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सनसनी फैल गई थी. लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे इंडियन एयरलाइंस के प्लेन को हाईजैक कर लिया गया था. तारीख थी 22 जनवरी 1993 की. लखनऊ से हवाई जहाज अभी उड़ा ही था कि 15 मिनट के बाद ही अफरातफरी की स्थिति हो गई. एक आदमी हाथ में कपड़ा लपेटे हुए चेतावनी भरे लहजे में कह रहा था, ‘मेरे हाथ में केमिकल बम है. इस प्लेन को फौरन लखनऊ वापस ले चलो, वरना अंजाम बेहद भयानक होगा.’ यात्रियों की जान सूख चुकी थी. आनन-फानन में लखनऊ स्थित एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्लेन के हाइजैक होने की खबर दी गई. विमान में 48 यात्री थे. अब तक जहाज लखनऊ के हवाई अड्डे पर वापस लैंडिंग कर रहा था. जब हाइजैक की वजह मालूम चली तो अधिकारी सन्न रह गए.
हाइजैकर अटल बिहारी वाजपेयी को बुलाने की मांग कर रहा था, वरना जहाज उड़ा देने की धमकी दे रहा था. लखनऊ के उस वक्त के डीएम अशोक प्रियदर्शी थे. वे भागे भागे अटल बिहारी वाजपेयी के पास राज्य अतिथि गृह पहुंचे. अटल जी खाना खाने की तैयारी में थे. वे खाना छोड़कर मौके पर पहुंचे. एटीसी की लाइन पर हाईजैकर से बात कराई गई. मगर वह फिर भी नहीं माना. वह उन्हें बुलाने पर अड़ा हुआ था. अटल जी ने कहा मुझे जाने दो. अब डीएम, लालजी टंडन और अटल बिहारी वाजपेयी एक जीप में बैठकर प्लेन तक पहुंचे. हाइजैकर बाहर से बात करने पर नहीं माना, सो उन्हें भीतर जाना पडा. पहले डीएम अशोक प्रियदर्शी भीतर घुसे, फिर लालजी टंडन प्लेन में घुसे. तब तक वो समझ चुके थे कि अपहर्ता चाहता क्या है.
टंडन जी ने अटल जी को जहाज में बुलाया. अब अटल जी उसके सामने थे. उनके सिक्योरिटी गार्ड भी अंदर घुस चुके थे. लालजी टंडन ने हाइजैकर को समझाया कि अटल जी तुम्हारे सामने हैं. तुम पहले उनका पैर छुओ. फिर अपनी बात कहो. हाइजैकर मान गया. वह जैसे ही झुका, गार्ड्स ने उसकी गर्दन दबोच ली. केमिकल बम की बात गलत निकली. पुलिस उसे पकड़ कर ले गई. जनता अटल बिहारी की जय जय के नारे लगा रही थी. सारा हंगामा थम चुका था. अब लालजी टंडन ने प्लेन में नजर घुमाई. कांग्रेस के तब के कोषाध्यक्ष सीताराम केसरी उसी प्लेन में चुपचाप कोने में दुबके पड़े थे. उस रात यात्रियों का लखनऊ में ही ठहरने का इंतजाम किया गया. अगले दिन उसी फ्लाइट से सारे यात्री दिल्ली गए. फ्लाइट में उनके साथ अटल बिहारी वाजपेयी और लालजी टंडन भी थे.
राजनीति
78 साल की हुई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पीएम मोदी समेत बड़े नेताओं ने दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके दीर्घायु होने एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सबसे लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते पिछले कुछ वर्षों से सक्रिय राजनीति से दूरी बना ली है। उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य तथा कांग्रेस ससंदीय दल की अध्यक्ष हैं। वह सोमवार को 78 साल की हो गई हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।
जब पहली बार सोनिया ने राजीव को देखा
सोनिया 07 जनवरी 1965 को कैंब्रिज पहुंचीं। यहां काफी विदेशी युवा पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्हें इसी कैंपस में एक ग्रीक रेस्तरां मिला, जो इतालवी खाना भी खिलाता था उसका नाम था वर्सिटी। ये यूनिवर्सिटी के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय था। सोनिया ने नियमित तौर पर यहीं खाना शुरू कर दिया। राजीव गांधी भी अक्सर दोस्तों के साथ यहां आया करते थे। यहीं सोनिया ने राजीव को देखा. वो शांत, सुंदर और बेहद विनम्र थे। एक दिन जब सोनिया वहां लंच कर रही थीं तब राजीव उनके कॉमन मित्र क्रिस्टियन वॉन स्टीगलिज के साथ आए। तभी उनका आपस में परिचय हुआ।
ऐसे शुरू हुई सियासी पारी
1968 में सोनिया से शादी के बाद राजीव उन्हें भारत ले आए। राजीव ने राजनीति से दूरी बनाकर एक एयरलाइन पायलट के रूप में अपना करियर चुना था। 1980 में संजय गांधी के निधन के बाद राजीव गांधी राजनीति में आए। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव प्रधानमंत्री बने। सोनिया गांधी ने इस दौरान राजनीति से दूरी बनाए रखी और कला संरक्षण के क्षेत्र में काम किया लेकिन 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का प्रस्ताव मिला, जिसे उन्होंने शुरुआत में ठुकरा दिया।
1998 में सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में कांग्रेस ने 2004 में लोकसभा चुनाव जीता और यूपीए गठबंधन का गठन किया। हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री पद स्वीकार करने के बजाय मनमोहन सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी। 2004 में यकीनन देश की सबसे महत्वपूर्ण कुर्सी पर सोनिया की ताजपोशी का रास्ता साफ था। 2009 में एक बार फिर उनके लिए ऐसा ही मौका था। उन्होंने दोनों ही मौकों पर इसे ठुकराया और खुद की जगह डॉक्टर मनमोहन सिंह को नामित किया। सोनिया के इस फैसले ने सभी को चकित कर दिया था। दस साल तक डॉक्टर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री रहे लेकिन सत्ता की डोर गांधी परिवार के हाथों में रहने के संदेश ने उनकी स्थिति दयनीय बनाए रखी।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला