Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

जियोभारत फोन पर फ्री में मिलेगा यूपीआई भुगतान अलर्ट, जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च

Published

on

Loading

मुंबई। जियो, गणतंत्र दिवस पर जियोसाउंडपे सर्विस लॉन्च करेगा। यह सुविधा जियोभारत फोन पर आजीवन फ्री में उपलब्ध होगी। दरअसल जियोसाउंडपे से बिना किसी साउंड बॉक्स के यूपीआई भुगतान के अलर्ट मिल सकेंगे। भारत में यह किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली सुविधा है। देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे उद्यमियों व छोटे व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

कंपनी के मुताबिक जियोसाउंडपे एक अभूतपूर्व इनोवेशन है। जो हर UPI भुगतान का तत्काल, बहुभाषी ऑडियो अलर्ट मैसेज देगा। जिससे छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने की दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा। मौजूदा छोटे और सूक्ष्म व्यापारी साउंड बॉक्स के लिए हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करते हैं। अब यह सर्विस जियोसाउंडपे पर मुफ़्त उपलब्ध होने के कारण, जियोभारत फोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता सालाना 1,500 रुपये तक बचा पाएंगे।

जियोभारत फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था और यह दुनिया का सबसे किफ़ायती 4G फ़ोन माना जाता है, जिसकी कीमतर मात्र 699 रुपये है। इस तरह, कोई भी व्यापारी नया जियोभारत फ़ोन खरीदकर सिर्फ़ 6 महीने में फ़ोन की पूरी कीमत वसूल सकता है। भारत के गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जियो ने जियोसाउंडपे पर आधुनिक संगीत वाली वंदे मातरम की धुनें प्रस्तुत की है।

जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में विश्वास करता है। जियोभारत पर मुफ़्त जियोसाउंडपे सुविधा और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ, हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्ट कर रहे हैं।”

Continue Reading

बिजनेस

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, जानें अब क्या होगा नया रेट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमूल ने अपने दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने शुक्रवार को बताया कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल एक किलो पैक में दूध की कीमत एक रुपये कम कर दी है। कंपनी ने सात महीने पहले दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाई थी। इस समय कंपनी की तरफ से कहा गया था कि दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है।

अमूल गोल्ड की कीमत अब 65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जून 2024 से इसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर वाले पाउच की कीमत 61 रुपये होगी। अमूल ताजा की कीमत भी 54 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 53 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

Continue Reading

Trending