Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायल-हमास जंग के बीच सीरिया में US की एयरस्ट्राइक, ईरान समर्थित IRGS के अड्डों को बनाया निशाना

Published

on

US Airstrike on Syria Today

Loading

वाशिंगटन। इजरायल-हमास जंग के बीच अमेरिकी सेना ने आज सुबह पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGS) से जुड़े दो स्थानों पर एयरस्ट्राइक की है। पेंटागन ने कहा कि ये हमले अमेरिकी ठिकानों और कर्मियों के खिलाफ हाल ही में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी सैनिकों पर सीरिया में हमले हुए थे।

इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर हमले का बदला

पेंटागन के अनुसार, 17 अक्टूबर के बाद से इराक में अमेरिकी ठिकानों और सैनिकों पर कम से कम 12 और सीरिया में चार हमले हुए हैं।

वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि उन दो हमलों में 21 अमेरिकी कर्मी घायल हो गए, जिनमें इराक में अल-असद एयरबेस और सीरिया में अल-तनफ गैरीसन को निशाना बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। अमेरिका संभावित रूप से हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध से संभावित हमलों को रोकने के लिए ईरानी समर्थित समूहों पर जोरदार हमला कर रहा है।

आत्मरक्षा के लिए एयरसट्राइक

सीरिया पर किए गए इस हमले पर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, आज, अमेरिकी सैन्य बलों ने पूर्वी सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGS) और उससे जुड़े समूहों पर आत्मरक्षा के लिए हमले किए।

ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों पर हमले

अमेरिका का आरोप है कि ईरान समर्थित मिलिशिया समूहों ने इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर 17 अक्टूबर को हमले किए थे। इन हमलों के परिणामस्वरूप, एक अमेरिकी नागरिक ठेकेदार की मृत्यु हो गई और 21 अमेरिकी कर्मियों को मामूली चोटें आईं, लेकिन तब से सभी घायल हो गए हैं ड्यूटी पर नहीं लौटे।

अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक

Published

on

Loading

वॉशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को बड़ा गिफ्ट दिया है। ट्रंप ने शॉन करन को यूएस सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था, उस समय शॉन करन उन सीक्रेट सर्विस एजेंटों में से एक थे जो ट्रंप की सुरक्षा में तैनात थे।

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ”करन एक महान देशभक्त हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे परिवार की रक्षा की है और इसलिए मुझे यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के बहादुर पुरुषों और महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए उन पर भरोसा है।”

क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप

क्यूरन के पास अमेरिका पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा था.रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा एजेंट्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था.गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी और खून के छींटे उनके चेहरे पर दिखाई दिए थे। हमले के बाद की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें क्यूरन, ट्रंप के दाहिनी ओर काला चश्मा पहने खड़े दिखे थे.ट्रंप को इस हमले के दौरान रैली स्थल से सुरक्षित निकालने में क्यूरन की भी भूमिका की खूब तारीफ हुई थी। सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी का अगला निदेशक बाहर से चुनने की सिफारिश की गई थी.लेकिन ट्रंप ने इस सिफारिश के बावजूद क्यूरन पर भरोसा जताया है।

Continue Reading

Trending