नेशनल
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता होगी समाप्त? लोकसभा आचार समिति की बैठक आज
नई दिल्ली। TMC सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, अब लोकसभा की आचार समिति गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ Cash For Query आरोप पर एक मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी। इस बीच ये संकेत भी सामने आ रहे हैं कि पैनल उनके खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपना सकता है।
आज होगी LS समिति की बैठक
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से संपर्क किया था और उन पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
समिति द्वारा मोइत्रा के खिलाफ लगे आरोपों पर गंभीर रुख अपनाने की संभावना है, खासकर तब जब उन्होंने अपने प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर विपक्षी सदस्यों के साथ गुस्से में बाहर निकलने से पहले पिछली बैठक में उनसे गंदे और व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
ऐसे संकेत हैं कि विपक्षी सदस्यों के असहमति नोट की संभावना के बीच समिति स्पीकर बिड़ला को अपनी रिपोर्ट में मोइत्रा के खिलाफ सिफारिश कर सकती है।
समिति कर सकती है दानिश अली के खिलाफ सिफारिश
सूत्रों ने कहा कि समिति द्वारा अपनी कार्यवाही के दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों के आचरण पर अपनी नाखुशी को रेखांकित करने और सदन को अपनी सिफारिशों में इसका उल्लेख करने की भी उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि समिति बसपा सदस्य दानिश अली के खिलाफ सिफारिश कर सकती है, जिन्होंने मोइत्रा से सोनकर के “अशोभनीय और व्यक्तिगत” सवालों पर सबसे जोरदार हमला बोला था। सोनकर ने दानिश अली और जद (यू) के गिरिधारी यादव जैसे सदस्यों के आचरण को अनैतिक बताया था।
15 सदस्यीय समिति में भाजपा के सात, कांग्रेस के तीन और बसपा, शिवसेना, YSRCP, CPI (M) और JDU के एक-एक सदस्य हैं। विपक्ष के सूत्रों ने कहा कि अब तक मसौदा रिपोर्ट समिति के सदस्यों को वितरित नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इसके सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम असहमति नोट प्रस्तुत करेंगे। बसपा सदस्य कुँवर दानिश अली भी अपना असहमति नोट प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायत पर CBI जांच के आदेश
2 नवंबर की बैठक में भाग लेने वाले सभी पांच विपक्षी सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए कार्यवाही से बहिर्गमन किया कि सोनकर ने उनकी यात्रा, होटल में ठहरने और टेलीफोन कॉल के संबंध में उनसे व्यक्तिगत और अशोभनीय प्रश्न पूछे।
एक संबंधित लेकिन अलग घटनाक्रम में, दुबे ने बुधवार को कहा कि लोकपाल ने मोइत्रा द्वारा कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर उनके खिलाफ CBI जांच का आदेश दिया है। मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि CBI को पहले 13,000 करोड़ रुपये के अडानी कोयला “घोटाले” पर FIR दर्ज करने की जरूरत है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही हैं… फिर सीबीआई का स्वागत है, आइए, मेरे जूते गिनिए।”
एथिक्स पैनल की मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए मंगलवार को बैठक होनी थी, लेकिन बैठक गुरुवार के लिए पुनर्निर्धारित की गई।
मंगलवार को मोइत्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस के एक सदस्य को कार्यवाही से दूर रखने और बहुमत से रिपोर्ट को अपनाने के लिए बैठक स्थगित कर दी गई थी, जिस पर दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।
मोइत्रा ने दावा किया कि समिति की कोई मसौदा रिपोर्ट सदस्यों को वितरित नहीं की गई थी और भाजपा नेता बहुमत से रिपोर्ट को अपनाने के लिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सहयोगियों से संपर्क कर रहे थे।
दुबे ने तृणमूल कांग्रेस सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह उनका दोषी विवेक था जो उन्हें संसदीय पैनल की कार्यवाही के बारे में चिंता करने के लिए प्रेरित कर रहा था।
नेशनल
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट जारी होंगे। इस बीच पूर्वांचली वोटरों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ चुकी है। ऐसे पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ने अशोक रोड से अरविंद केजरीवाल के आवास तक ‘पूर्वांचल सम्मान मार्च’ निकाला है। अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थिति आवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा धरना पार्टी बन गई है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यूपी-बिहार और पूर्वांचलियों के लिए जितना काम हमने किया, उतना किसी ने नहीं किया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा का काम सिर्फ मुझे गाली देना और धरना-प्रदर्शन करना है, इसलिए मैं अपने घर के बाहर परमानेंट टेंट लगवा देता हूं, ताकि भाजपा के लोग रोजाना वहां बैठें और बस बैनर बदल लें कि आज किस मुद्दे पर धरना देना है। उन्होंने कहा है कि इनके जैसे झूठे लोग नहीं हैं। गुरुवार को मैं इलेक्शन कमीशन किसलिए गया था, इलेक्शन कमीशन से यह शिकायत करने कि रोहिंग्या का बहाना बनाकर पूरी दिल्ली के अंदर भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रही है। यह खुद ही जेपी नड्डा साहब ने संसद के अंदर कबूल किया था कि हम पूर्वांचल और दलितों के वोट कटवा रहे हैं। मैं उसी की शिकायत करने के लिए गया था।
उन्होंने कहा कि जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, आप देख लो। इलेक्शन में पूर्वांचल के लोगों को जितनी टिकट देते हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से जितने लोग आते हैं, वह कच्ची कॉलोनी में रहते हैं। कच्ची कॉलोनी के अंदर 2014 के पहले जीना मुश्किल था। नरक की जिंदगी थी। कीचड़ रहता था। कोई विकास नहीं था। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक वहां विकास नहीं हो सकता था। कच्ची कॉलोनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग पूर्वांचली रहते हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल के अंदर आपने कच्ची कॉलोनी के लिए क्या किया।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरी दिल्ली में सड़कें बनवाई, गलियां बनवाई, सीसीटीवी कैमरे लगवाए, नालियां बनवाई, सीवर के कनेक्शन दिए, पानी की पाइपलाइन डलवाई, अस्पताल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक बनवाया, स्कूल बनवाए। उनको इज्जत और सम्मान की जिंदगी दी है। आज जिन कच्ची कॉलोनी में 3,000 गज का रेट था 2015 में, आज वहां एक लाख रुपए ऊपर गज का रेट है और लोगों को सम्मान की जिंदगी मिली है। यह लोग गंदी राजनीति करते हैं। यह लोग काम नहीं करते हैं। बेरोजगारों के लिए यह लोग कोई भी काम नहीं करते, ना उनके लिए कोई योजना लाते हैं। बस इनका आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को गालियां देने का काम है।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
नेशनल1 day ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
नेशनल3 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
मनोरंजन3 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन