खेल-कूद
Women Asia Cup का फाइनल आज, 7वीं बार जीतने के लिए तैयार टीम इंडिया
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाली महिला एशिया कप (Women Asia Cup) के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीम भिड़ने के लिए तैयार है। भारत ने जहां सेमीफाइनल में थाईलैंड की टीम को आसानी से 74 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं श्रीलंका की टीम, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 1 रन से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
T20 WC 2022 में बुमराह की जगह खेलेंगे मो. शमी, ये खिलाड़ी बने स्टैंडबाय
करवा चौथ पर सोने की बिक्री ने तोड़े सारे रिकार्ड, बिका इतने अरब का गोल्ड
आज शनिवार 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया पास एकबार फिर से एशियन चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है। बल्लेबाजी में जहां शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज लगातार कमाल कर रही हैं तो वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया यदि अपने प्रदर्शन को जारी रख पाती है तो उसे 7वीं बार यह खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। लीग स्टेज की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत से श्रीलंका टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच में हमारे लिए अलग-अलग मैच विनर सामने आ रहे हैं जो टीम के लिए काफी अच्छा है। हमने यहां आने के बाद यही बात की थी कि हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहेंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच Women Asia Cup का यह फाइनल मैच दोपहर 1 बजे शुरू होगा, टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा। मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Women Asia Cup, Women Asia Cup final, Women Asia Cup final news,
खेल-कूद
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
चेन्नई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से शनिवार भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले पहले टी20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। पहला टी20 भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता.भारतीय स्पिनर के सामने मेहमान बल्लेबाज असहाय दिखे। वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज सस्ते में ढेर हो गए। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगा वहीं जोस बटलर एंड कंपनी पलटवार के इरादे से उतरेगी।
भारतीय टीम दूसरे टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले साढे छह बजे होगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने पेसर्स पर विश्वास जताया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए। भारत ने एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारा जबकि उसकी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल थे।
इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या
-
नेशनल3 days ago
अगले महीने होगी गौतम अदाणी के छोटे बेटे की शादी, किसी सेलिब्रिटी को नहीं दिया न्यौता
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा
-
राजनीति3 days ago
“कमल का बटन दबाते ही चली जाएगी बिजली” – अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का महाकुम्भ में होगा ऐतिहासिक प्रदर्शन