Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

महिला एशिया कप: निदा डार का ऑलराउंड प्रदर्शन, भारत की 13 रनों से हार

Published

on

निदा डार

Loading

ढाका। बांग्ला देश  के सिलचर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला एशिया कप 2022 के 13वें मैच में पाकिस्तान ने निदा डार के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत को 13 रनों से हरा दिया है। भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम केवल 124 रन बनाकर आउट हो गई।

पाकिस्तान की जीत की हीरो रही निदा डार, जिन्होंने न केवल अर्धशतकीय पारी खेली बल्कि 2 विकेट भी झटके। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। एशिया कप में भारत की यह पहली हार है। इससे पहले उसने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी।

भारत की पारी की खराब शुरुआत

138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 23 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सब्भिनेनी मेघना 15 रन के निजी स्कोर पर नशरा संधू की गेंद पर अमीन को कैच थमा बैठी। दूसरे विकेट के रूप में इनफॉर्म बल्लेबाज जेमिमा 2 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें निदा डार ने आउट किया। मंधाना के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर नशरा संधू ने आउट किया।

चौथे विकेट के रूप में पूजा रन आउट हुई जबकि जल्द ही भारत को 5वां झटका लगा। दयालेन हमलता 20 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें तुबा हसन ने क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम की तरफ से सर्वाधिक रन 26 था जो ऋचा घोष के बल्ले से निकला। पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने 3 जबकि निदा डार और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

पाकिस्तान की पारी,  निदा का अर्धशतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निदा डार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए और भारत के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली।

इससे पहले बिस्माह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम का पहला विकेट अमीन के रूप में गिरा जिन्हें पूजा वस्त्राकर ने कैच आउट करवा दिया। सिदरा अमीन का कैच रिचा घोष ने लपका।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट मुनीबा अली के रूप में गिरा जिन्हें दीप्ति शर्मा ने 17 रन पर आउट कर दिया तो वहीं ओमैमा सोहैल को भी दिप्ती शर्मा ने ही डक पर पगबाधा आउट कर दिया। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में दिप्ती शर्मा ने 3 विकेट लिए जबकि पूजा वस्त्रकार को दो सफलता मिली तो वहीं रेणुका सिंह एक विकेट लेने में सफल रहीं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मुनिबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, ​​आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, अयमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नाशरा संधू।

खेल-कूद

भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला

Published

on

Loading

चेन्नई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से शनिवार भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले पहले टी20 मुकाबले में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था। पहला टी20 भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीता.भारतीय स्पिनर के सामने मेहमान बल्लेबाज असहाय दिखे। वरुण चक्रवर्ती की स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के दिग्गज सस्ते में ढेर हो गए। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत चेन्नई में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त को दोगुना करना चाहेगा वहीं जोस बटलर एंड कंपनी पलटवार के इरादे से उतरेगी।

भारतीय टीम दूसरे टी20 में शनिवार (25 जनवरी) को भिड़ेगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से होगा। टॉस आधे घंटे पहले साढे छह बजे होगा। पहले मैच में भारतीय टीम ने स्पिनर्स पर भरोसा जताया जबकि इंग्लैंड की टीम ने अपने पेसर्स पर विश्वास जताया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में अपने कारनामे दिखाने शुरू कर दिए। भारत ने एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज उतारा जबकि उसकी प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर शामिल थे।

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending