Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने शिक्षकों को किया नमन, मां को जन्मदाता तो गुरु को बताया जीवनदाता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस से एक दिन पहले इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक होना बाकी करियर जैसा नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षक की पहचान विद्यार्थी से होती है। बच्चोंन को बनाने में मां और शिक्षक का योगदान होता है। उन्हों ने कहा कि मां जन्मय देती है और गुरु जीवन देता है। आज का ये वक्तम शिक्षकों को स्महरण करने का है।

पीएम मोदी ने दिल्ली के मानेकशॉ ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “एक शिक्षक होना बाकी करियर की तरह नहीं है। यह एक अलग तरह का करियर होता है। मैं सभी शिक्षकों को सलाम करता हूं। शिक्षक ही पीढ़ियों की रचना करते हैं।” उन्होंने कहा कि शिक्षकों के कंधों पर बच्चों के भविष्य को संवारने की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा, “एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं हो सकता।”

मोदी ने दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के बारे में कहा, “आपने कलाम को देखा है। वह हमेशा चाहते थे कि उन्हें एक शिक्षक के रूप में याद किया जाए।” उन्होंने कहा, “हम सर्वपल्ली राधाकृष्णन (दिवंगत राष्ट्रपति) के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “नेतृत्व का गुण जरूरी है। आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आप नेता क्यों बनना चाहते हैं, मसलन सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए या फिर बदलाव लाने के लिए।”

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending