Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शारदा घोटाला : मुकुल रॉय से 30 को होगी पूछताछ

Published

on

Loading

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय शारदा घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष 30 जनवरी को उपस्थित होंगे। सीबीआई ने उन्हें सम्मन जारी किया था। सीबीआई से सम्मन मिलने के बाद रॉय पिछले कुछ दिनों से अक्सर दिल्ली आ-जा रहे थे।

कोलकाता पहुंचने के बाद उन्होंने जांच एजेंसी को सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल की सरकार ने जांच एजेंसी के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में शिकायत की है और इसे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल में लाया जाने वाला हथियार करार दिया है।

रॉय ने कहा कि बुधवार को मैं कोलकाता लौटा और जैसा कि मैंने कहा है, मैं जांच एजेंसी को सहयोग करूंगा। मुझे 30 जनवरी को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है। मैं उस दिन जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होऊंगा और जांच में अपनी भागीदारी दूंगा।”

प्रादेशिक

बिहार में बाढ़ से मचा हाहाकार, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कई परिवारों को बांटी नकद राशि

Published

on

By

Loading

बिहार। बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। 16 जिलों के तमाम गांवों और शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। ग्रामीण इलाकों का हाल सबसे ज्यादा बुरा है। पूरे-पूरे गांव जलमग्न हो गए हैं। घर, मवेशी छोड़ लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बाढ़ के बीच सहरसा जिले के महेसी प्रखंड के बिरगांव पहुंचे। बाढ़ पीड़ितों के लिए सामूहिक रसोई की व्यवस्था के लिए जेब से निकालकर 50 हजार रुपए कैश दिए। पप्पू यादव कई जगहों पर लोगों के बीच नगद राशि भी बांटते नजर आए।

सोशल साइट एक्स पर सांसद पप्पू यादव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सहरसा जिला मेहसी प्रखंड के बिरगांव गांव में बाढ़ के कारण तीनों दिनों से लोग भूखे हैं। सरकार की ओर से न मदद है, न कोई व्यवस्था। इसलिए कम्युनिटी किचेन शुरू कर तत्काल राहत के लिए 50 हजार रुपया दिया! सरकार ज़िम्मेदारी से भाग सकती है, मैं कैसे मुंह मोड़ लूं?

आपको बता दें गंडक और कोसी नदी में भारी मात्रा में पानी के डिस्चार्ज से कई नदियां उफान पर आ गई हैं। जिसके चलते उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पूरे राज्य में 4 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ का दंश झेल रही है। हालांकि सरकार की ओर से राहत और बचाव का कार्य जारी है। इससे पहले भी पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

 

Continue Reading

Trending