अन्तर्राष्ट्रीय
26/11 Attack: आरोपी तहव्वुर राणा को लाया जाएगा भारत, अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी
नई दिल्ली। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अब जल्द ही भारत लाया जाएगा। अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। मुंबई हमलों में भूमिका को लेकर तहव्वुर राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद भारत ने अमेरिका से राणा को प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध किया था। अमेरिकी अदालत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी सरकार के माध्यम से भारतीय अनुरोध पर सहमति व्यक्त की।
यूएस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ कैलिफोर्निया की यूएस मजिस्ट्रेट जज जैकलीन चूलजियान ने 16 मई को जारी 48 पेज का कोर्ट ऑर्डर जारी किया। इसमें कहा गया, ‘अदालत ने अनुरोध के समर्थन और विरोध में प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की समीक्षा की है और सुनवाई में पेश किए गए तर्कों पर विचार किया है।” न्यायाधीश ने आदेश में लिखा, ‘समीक्षा और अन्य कारणों को देखते हुए अदालत निष्कर्ष पर पहुंचा है और संयुक्त राज्य के राज्य सचिव को आरोपित अपराधों पर राणा की प्रत्यर्पण योग्यता को प्रमाणित करता है।’
अदालत ने कहा कि भारत ने राणा पर हमले में भूमिका का आरोप लगाया है और गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने फैसला सुनाया कि इस बात के पर्याप्त सक्षम सबूत हैं कि राणा भारत में आरोपी व्यक्ति है। अदालत ने निष्कर्ष निकाला कि राणा उन अपराधों के लिए प्रत्यर्पण योग्य है, जिसके लिए प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है और जिस पर संयुक्त राज्य अमेरिका कार्यवाही कर रहा है। हालांकि दूसरी ओर राणा के वकील ने प्रत्यर्पण का विरोध किया था। मालूम हो कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक प्रत्यर्पण समझौता प्रभावी है। अदालत ने भी कहा कि तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण संधि के अधिकार क्षेत्र के तहत ही होगा।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर