जुर्म
Jahangirpuri Violence: हिंसा से जुड़े 3 नए वीडियो आए सामने, लोगों के हाथों में दिखे तलवार, डंडे और बंदूक
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन ऐसा उपद्रव मचा की न सिर्फ दिल्ली, बल्कि उत्तर प्रदेश भी देहल उठा। शोभायात्रा के दौरान इतनी भीषण हिंसा हुई की दो गुटों में जमकर पत्थरबाज़ी हुई। अब इस घटना को लेकर भी नए खुलासे होते जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस हिंसा के तार किसी बड़ी साज़िश से जुड़े हैं। ये महज़ एक मामूली भिड़त नहीं थी, जिसने बहस से उपद्रव का रूप ले लिया। बल्कि, ये पूरी तरह से प्लैनड नज़र आता है।
आइए जानते हैं ऐसा क्यों ? इन कयासों का कारण है अब सामने आये ये नए वीडियो। इस घटना से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उससे साफ़ हो जाता है कि ये हिंसा कितनी भीषड़ थी और इसकी रूप-रेखा कैसे बनाई गई थी। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 3 नए वीडियो सामनें आये हैं जिसमें एक पक्ष के हाथों में तलवार, चाकू , डंडे साफ देखे जा सकते हैं। दूसरे एक वीडियो में पथराव भी किया जा रहा था । दोनों पक्ष आमने सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।
पहले वीडियो में देखा जा सकता हैं कि शोभायात्रा निकले जाने के दौरान लोगों के हाथों में डंडे और तलवार थी। इस वीडियो में यात्रा में सम्मिलित लोग जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगा रहे हैं। सभी के हाथों में डंडे, हॉकी स्टिक और तलवार हैं। साथ ही कुछ के हाथों में चाकू भी देखे गए। और तो और पीछे चल रहे कुछ युवकों के हाथ में बंदूक तक देखी गई। आस पास मुस्लिम समुदाय के लोग खड़े नज़र आए।
वहीं दूसरे वीडियो में पत्थरबाज़ी की जा रही है। दोनों गुटों की तरफ से जम कर पत्थर फेके जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मची दिखाई देती है। साथ ही वीडियो में शीशे टूटने की भी आवाज़ साफ़ सुनाई पड़ती है। एक अन्य वीडियो में छतों से पत्थर बरसाए जा रहे हैं। नीचे शोभायात्रा निकल रहे लोग जय श्री राम का नैरा लगते हुए चल रहे हैं और उन पर घरों की छतों से पत्थर फेके जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है की इन घरों के लोगों ने अपनी छतों पर पहले से पत्थर जमा कर रखे थे। इसकी जांच के लिए पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है। फिलहाल इस हिंसा के आरोप मे कुल 14 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
नेशनल1 day ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर
-
नेशनल3 days ago
पाकिस्तान के खिलाफ चार जंग लड़ने वाले सेना के वयोवृद्ध सैनिक हवलदार बलदेव सिंह का निधन
-
मनोरंजन3 days ago
प्रसिद्ध कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी का निधन