Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री लेंगे शपथ, जानिए नामों की सूची

Published

on

Unique initiative of the CM

Loading

योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुल 52 मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। योगी आदित्यनाथ प्रदेश मे पहले ऐसे नेता होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शतथ लेने जा रहे हों।

योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्रिओं की फाइनल सूची आ गई है। कुल 52 मंत्री आज सीएम योगी के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। प्रदेश के दो डिप्टी सीएम के नामों पर से भी पर्दा उठ चुका है। ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य यूपी के उप मुख्यमंत्री होंगे।

योगी आदित्यनाथ के साथ शपथ लेने वाले मंत्री हैं-

1- श्री केशव प्रसाद मौर्य
2- श्री ब्रजेश पाठक
3- श्री सूर्य प्रताप शाही
4- श्री सुरेश कुमार खन्ना
5- श्री स्वतंत्र देव सिंह
6- श्रीमती बेबी रानी मौर्य
7- श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी
8- श्री जयवीर सिंह
9- श्री धर्मपाल सिंह
10- श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’
11- श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी
12- श्री अनिल राजभर
13- श्री जितिन प्रसाद
14- श्री राकेश सचान
15- श्री अरविन्द कुमार शर्मा
16- श्री योगेंद्र उपाध्याय
17- श्री आशीष पटेल
18- श्री संजय निषाद
19- श्री नितिन अग्रवाल
20- श्री कपिल देव अग्रवाल
21- श्री रवीन्द्र जायसवाल
22- श्री संदीप सिंह
23- श्रीमती गुलाब देवी
24- श्री गिरीश चंद्र यादव
25- श्री धर्मवीर प्रजापति
26- श्री असीम अरुण
27- श्री जे पी एस राठौर
28- श्री दयाशंकर सिंह
29- श्री नरेंद्र कश्यप
30- श्री दिनेश प्रताप सिंह
31- श्री अरुण कुमार सक्सेना
32- श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’
33- श्री मयंकेश्वर सिंह
34- श्री दिनेश खटीक
35- श्री संजीव गोंड
36- श्री बलदेव सिंह ओलख
37- श्री अजीत पाल
38- श्री जसवंत सैनी
39- श्री रामकेश निषाद
40- श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी
41- श्री संजय गंगवार
42- श्री बृजेश सिंह
43- श्री के पी मालिक
44- श्री सुरेश राही
45- श्री सोमेंद्र तोमर
46- श्री अनूप प्रधान ‘वाल्मीकि’
47- श्रीमती प्रतिभा शुक्ला
48- श्री राकेश राठौर गुरु
49- श्रीमती रजनी तिवारी
50- श्री सतीश शर्मा
51- श्री दानिश आज़ाद अंसारी
52- श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम

उत्तर प्रदेश

डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। दिव्य और भव्य महाकुम्भ को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए प्रबंधन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इस बार एआई तकनीक को पुलिस ने अपना हथियार बनाया है। 2700 से ज्यादा एआई सीसीटीवी महाकुम्भ नगर में लगाए गए हैं। वह सीधे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे और उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे। मेले के दौरान 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही एनएसजी, एटीएस, एसटीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकसी बरत रही हैं। सीसीटीवी और खुफिया एजेंसियों की निगरानी में हर कोना सुरक्षित है। यहां तक कि मेले में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

वॉच टावरों से बनाया सुरक्षा का अभेद्य घेरा

पूरे मेला क्षेत्र में अब तक 123 वॉच टावर बनाए गए हैं, जहां स्नाइपर, एनएसजी, एटीएस और सिविल पुलिस के जवान तैनात हैं। वॉच टावरों को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इनसे दूरबीन की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा सके। हर वॉच टावर पर अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। सभी वॉच टावरों को ऊंचाई और रणनीतिक स्थानों पर स्थापित किया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। पुलिस के साथ जल पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पूरी तरह मुस्तैद हैं।

स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता

महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालु, स्नानार्थी, कल्पवासी और पर्यटक आने की संभावना है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। मेले के सभी जोन और सेक्टर में अलग-अलग स्थानों पर वॉच टावर बनाए गए हैं। प्रवेश के सात मुख्य मार्गों पर भी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।

मुख्य धार्मिक स्थलों पर कड़ी की सुरक्षा

अखाड़ा क्षेत्र, बड़े हनुमान मंदिर, परेड मैदान, वीआईपी घाट, अरैल, झूसी, और सलोरी जैसे संवेदनशील स्थानों पर विशेष वॉच टावर बनाए गए हैं। यहां तैनात जवान आधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस हुई कुम्भ की सुरक्षा

– 2,750 AI आधारित सीसीटीवी कैमरे और 80 VMD स्क्रीन मेले की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।
– 3 जल पुलिस स्टेशन और 18 जल पुलिस कंट्रोल रूम तैनात हैं।
– 50 फायर स्टेशन और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं।
– 4,300 फायर हाइड्रेंट किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

Continue Reading

Trending