Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, अब देंगे रिसेप्शन पार्टी

Published

on

siddharth malhotra and kiara advani marriage

Loading

मुंबई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कल 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए। इनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी के बाद ये कपल दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। इसलिए दोनों जल्द ही जैसलमेर से दिल्ली रवाना होंगे।

दिल्ली में 9 और मुंबई में 12 तारीख को होगा रिसेप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा आज 8 फरवरी को जैसलमेर से एक प्राइवेट जेट लेकर दिल्ली में सिद्धार्थ के घर जाएंगे। वे 9 फरवरी को अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन देंगे। इसके बाद वो 10 फरवरी को मुंबई वापस लौट आएंगे और फिर 12 फरवरी को इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस होंगे मेहमान

मेहमानों के नामों की बात करें तो लिस्ट में बॉलीवुड के टॉप सेलेब्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इनके अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई हस्तियां भी अपनी मौजूदगी से पार्टी की रौनक बढ़ा सकती हैं।

साल 2021 में शुरू हुई थी लव स्टोरी

बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी साल 2021 में ‘शेरशाह’ के सेट पर शुरू हुई थी। ये इनकी साथ में पहली फिल्म थी। दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर पब्लिकली मुहर नहीं लगाई, लेकिन दोनों अक्सर स्पेशल मौकों पर साथ ही नजर आते थे, जिसके कारण इनके अफेयर की खबरें छाई रहती थीं।

siddharth malhotra and kiara advani marriage, siddharth and kiara marriage, siddharth malhotra kiara advani marriage,

Continue Reading

मनोरंजन

अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से मिला रहा है प्यार

Published

on

Loading

मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ये 2025 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म के साथ ही साल की पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में इसे दर्शक देखने पहुंच रहे हैं।

फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही अच्छी कमाई कर डाली है। आंकड़ों को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अब लगता है अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत जागने वाली है। 10 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार दो साल बाद कोई सफल फिल्म देने की कगार पर पहुंचते दिख रहे हैं। फिलहाल फिल्म ने तीन दिनों में कितनी कमाई की है, इस पर एक नजर डालते हैं।

तीन दिन में हुई कमाई

सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई संतोषजनक ही थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म दूसरे दिन 22 करोड़ कमा के लगभग दोगुनी कमाई कर ली। तीसरे दिन यानी रविवार और गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसी के साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 61.75 करोड़ रुपये कमा लिए। पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन फिल्म को काफी अधिक दर्शक मिले। अब फिल्म के सामने मंडे टेस्ट है। अगर फिल्म आने वाले हफ्ते में भी ठीक-ठाक कमाई करती रही तो 10 दिनों के भीतर ही अपना बजट निकाल लेगी।

Continue Reading

Trending