मनोरंजन
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
पंजाब। नवजोत सिंह सिद्धू अब अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर इलाज को लेकर कुछ घरेलू नुस्खे शेयर किए थे।
नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर को ठीक करने वाले घरेलू उपायों के दावों को लेकर अब नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी मुश्किल में आ गए हैं। सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है।
इस नोटिस में नवजोत सिंह सिद्धू के कैंसर के इलाज में घरेलू नुस्खों के योगदान के दावों पर 40 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने शेयर किया था पत्नी का डाइट प्लान
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को एक डाइट प्लान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि इस डाइट प्लान का उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज में काफी बड़ी भूमिका रही। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी पत्नी के इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी का भी जिक्र किया था। सिद्धी ने इलाज के साथ पत्नी की डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव की जानकारी दी थी। लेकिन, छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का मानना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं।
View this post on Instagram
माफी मांगें सिद्धू
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे झूठे हैं और उनकी वजह से लोग एलोपैथी को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं। कई ऐसे कैंसर के मरीज हैं जो दवा नहीं लेना चाहते, इसके चलते उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। जारी नोटिस में गया गया है कि अगर नवजोत कौर सिद्धू दावे के सबूत पेश नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।
मनोरंजन
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
मुंबई। मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों को अब इस सीजन के विनर का इंतजार है। वहीं शो में कई होनहार प्रतियोगियों में से एक अरुणाचल प्रदेश की मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग भी हैं, जिनका गेम प्लान लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। चुम अपने धमाकेदार गेम प्ले को लेकर घर में पहले दिन से लेकर अब तक टिकी हुई हैं और टॉप 9 में जगह बना ली है। हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शो में उनकी जीत की उम्मीद जताते हुए उन्हें सपोर्ट करने को कहा है। एक्ट्रेस ने खुद ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसेक बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं।
CM पेमा खांडू ने चुम दरांग का किया सपोर्ट
अरुणाचल प्रदेश के विकास के लिए अपने नेतृत्व और समर्पण के लिए मशहूर सीएम पेमा खांडू हमेशा राज्य के युवाओं को सपोर्ट करते आए हैं। अब मुख्यमंत्री ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक उभरते सितारे चुम दरांग के लिए अपना सपोर्ट और प्यार दिखाया है। एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम पेमा खांडू ने लिखा, ‘मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी पासीघाट की चुम दरांग रियलिटी शो #बिगबॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है। सभी उनके लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाएं। चुम को वोट देना ना भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेगी और आने वाले सालों में वह शानदार सफलता हासिल करेंगी। चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं।
चुम दरांग ने किया रिएक्ट
इस पर चुम दरांग की टीम ने भी सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाने और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया। लिखा, ‘चुम दरांग के लिए आपके अटूट समर्थन के लिए हम आपका हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बिग बॉस के घर में उनके शानदार सफर ने हर अरुणाचली और पूरे उत्तर पूर्व भारत को बेहद गौरवान्वित किया है। उनकी उपलब्धियों हमारे राज्य का मान बढ़ा रही है।’
-
नेशनल3 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
नेशनल3 days ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, ‘मेरे शपथ ग्रहण से पहले बंधकों को रिहा नहीं किया तो मिडिल ईस्ट में कहर बरपेगा
-
खेल-कूद3 days ago
जसप्रीत बुमराह तीनों फार्मेट के सबसे तेज गेंदबाज : माइकल क्लार्क
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख
-
खेल-कूद2 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल